Hemant Soren के आवास पर मिली BMW कार किसकी? ED की लंबी पूछताछ Dheeraj Shahu ने बताया; कही यह बात
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में ईडी ने शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से पूछताछ की। पूछताछ के बाद धीरज साहू ने बताया कि पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धीरज साहू ने कहा यह कोई मामला ही नहीं है। गाड़ी (पूर्व) सीएम (हेमंत सोरेन) की नहीं है। यह किसी और की है।
राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में ईडी ने शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू, हेमंत के करीबी आर्किटेक्ट विनोद सिंह, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद तथा साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से भी पूछताछ की।
ईडी के अधिकारी शनिवार को रांची के बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भौतिक सत्यापन के लिए बरियातू क्षेत्र में स्थित उस भूखंड पर भी ले गए, जिसकी अवैध खरीद-बिक्री के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है।
भानु ने ईडी की टीम के समक्ष स्वीकार किया कि उसने इसी जमीन की मापी अमीन श¨शदर महतो के माध्यम से कराई थी।
धीरज साहू से हुई बीएमडब्ल्यू कार को लेकर पूछताछ
ईडी ने शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार के संबंध में लंबी पूछताछ की।ईडी ने जानना चाहा कि उनकी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड उक्त बीएमडब्ल्यू कार हेमंत के आवास क्यों तथा कैसे पहुंची। इसपर धीरज साहू ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। ईडी ने उनसे और भी कई सवाल पूछे।
किसकी है बीएमडब्ल्यू?
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धीरज साहू ने कहा, "यह बीएमडब्ल्यू के बारे में था। यह कोई मामला ही नहीं है। गाड़ी (पूर्व) सीएम (हेमंत सोरेन) की नहीं है। यह किसी और की है। उसी को लेकर तहकीकात हो रही थी।"जब उनसे मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछा गया कि बीएमडब्ल्यू किसकी है, तो उन्होंने कहा, "यह झूठ है, झूठ है। वह मेरी कार नहीं है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।