Move to Jagran APP

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को क्यों जाना पड़ा जेल? कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने कर दिया बड़ा दावा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़ा दावा किया है। पवन खेरा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया कि वे भाजपा के सामने झुकेंगे नहीं और इसी का खामियाजा उन्हें जेल जाकर चुकाना पड़ा है। पवन खेरा ने कहा कि नौजवानों और मध्यम वर्ग में इस समय काफी गुस्सा है। किसानों और आदिवासियों के साथ धोखा होने के कारण उन्हें गुस्सा है।

By Ashish Jha Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 23 May 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
हेमंत सोरेन को चुकानी पड़ी न झुकने की कीमत: पवन खेरा। (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूराे, रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार और भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दस वर्षों के मोदी राज में देश के युवाओं में गुस्सा है, जनता दुखी और चिंतित है।

पवन खेरा ने कहा कि गुस्सा नौजवानों के साथ-साथ मध्यम वर्ग को भी है और इसके पीछे बेरोजगारी एवं महंगाई बड़ा कारण है। किसानों और आदिवासियों के साथ धोखा होने के कारण उन्हें गुस्सा है।

पीएम पर दोस्तों में 16 लाख करोड़ बांटने का लगाया आरोप

पवन खेरा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने पूंजीपति मित्रों के बीच 16 लाख करोड़ रुपये बांट दिए। दूसरी ओर, जिस प्रकार संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है, उससे लोगों में भविष्य को लेकर चिंता का माहौल है।

संविधान बदलने का बयान देने वाले भाजपा नेताओं के गिनाए नाम

पवन खेरा ने रिया कुमारी, अरुण गोविल जैसे भाजपा नेताओं के नाम गिनाए, जिन्होंने इस चुनाव में प्रचार के क्रम में संविधान बदलने के लिए 400 सीटों से अधिक की जरूरत पर बयान दिया है।

कहा- ...हेमंत को जेल जाकर चुकाना पड़ा खामियाजा

पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा कि हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया कि वे भाजपा और केंद्र के सामने झुकेंगे नहीं और इसी का खामियाजा उन्हें जेल जाकर चुकाना पड़ा है।

आलमगीर आलम भी इसी कारण जेल गए हैं। जब उन्हें बताया गया कि दो और मंत्रियों को ईडी ने तलब किया है तो खेड़ा ने कहा कि यहीं नहीं, पूरे देश में ईडी, सीबीआई, आयकर आदि केंद्रीय एजेंसियों भाजपा का ही काम कर रही हैं।

दूसरी ओर, अजीत पवार व छगन भुजबल जैसे लोग आरोपों के बावजूद सत्ता सुख भोग रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होना स्वीकार किया।

आरोप लगाया कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को ईडी के किसी कार्रवाई की जानकारी पहले क्यों मिल जाती है।

पीएम मोदी के डिग्री पर ली चुटकी

प्रधानमंत्री द्वारा मंगलसूत्री छीनने और भैंस खोलने जैसे आरोपों पर खेड़ा ने चुटकी ली और कहा कि इंटायर पॉलिटिकल साइंस पढ़ने के बाद कुछ और पढ़ने की जरूरत नहीं होती है। लोग बिना पढ़े जान लेते हैं कि कांग्रेस आगे जाकर क्या करनेवाली है।

खेरा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में गरीबों को पांच की जगह दस किलो अनाज देने का वादा दोहराया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Naxal Encounter: चुनाव को बाधित करने की फिराक में थे नक्सली, ट्राई जंक्शन क्षेत्र में मुठभेड़; एरिया कमांडर ढेर

Tender Commission Scam के घेरे में चंपई कैबिनेट के दो और मंत्री, ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।