Move to Jagran APP

Hemant Soren News: पंकज मिश्रा की करतूत पर हेमंत चुप क्यों, गिरफ्तारी के बाद रो रहा एमएलए प्रतिनिधि, पढ़िए पूरी कहानी...

Pankaj Mishra Jharkhand झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी पूछताछ कर रही है। भाजपा नेताओं की मानें तो उसकी हालत बेहद खराब है। उसने कई राज उगल दिए हैं। झामुमो ने उससे दूरी बना ली है।

By M EkhlaqueEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 05:31 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Latest News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा।
रांची, डिजिटल डेस्क। Jharkhand CM Hemant Soren MLA Representative Pankaj Mishra भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सख्त टिप्पणी की है। भाजपा नेता ने कहा है कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशाल की छापेमारी में गलत कामों से इकट्ठा किए गए रुपये, बेशुमार नामी-बेनामी धन-दौलत, अवैध खनन, खान-खदान मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चर्चित विधायक प्रतिनिधि और झामुमो के सचिव पंकज मिश्रा गिरफ्तार हुए। इसके बाद जेल भेजे गए। अब कई दिनों से ईडी के अधिकारी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। घोटालों के नित्य नए राज खुल रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली है। मुख्यमंत्री हेमंत को डंके की चोट पर स्वीकार करना चाहिए कि पंकज मिश्रा ने जो भी गुल खिलाए उसमें उनकी सहमति, सहभागिता थी, या फिर उन्हें यह बोल देना चाहिए कि पंकज मिश्रा की करतूतों से उनका कोई लेना देना नहीं है।

मुझे दया आती है पंकज मिश्रा जैेस लोगों पर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 'सुख के सब साथी, दुख में ना कोय..'। पंकज मिश्रा का हाल ऐसा ही है। खबर है कि ईडी के हत्थे चढ़ने के बाद सारे लोगों ने जिनके लिए पंकज मिश्रा ने गलत काम किया, अभी उसका साथ छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पंकज मिश्रा को अफसोस भी है कि जिसके लिए उसने सब किया वे भी उसकी सुध नहीं ले रहे। बाबूलाल मरांडी कहते हैं, यह उदाहरण वैसे हर शख्स के लिए सबक है, जो चंद पैसों, पावर की लालच में अपने आका धन-पशुओं को कुबेर बना जाते हैं। वही धन-पशु उनकी परेशानियों, बीमारियों में उनके साथ नहीं होते हैं। भाजपा नेता ने कहा, मुझे दया आती है पंकज मिश्रा जैसे लोगों पर, लेकिन अगर आप गलत करेंगे तो भुगतना भी तो आपको ही होगा न।

पंकज मिश्रा ने रो-रोकर बताया इतिहास भूगोल

उधर, भाजपा सांसद डा निशिकांत दुबे ने कहा है कि भैया पंकज मिश्रा ने तो रोकर अपना इतिहास और भूगोल बताकर झारखंड की राजनीति को झकझोर दिया है। ऐसा भूकंप आएगा इसकी कल्पना मैंने नहीं की थी। सांसद ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार फर्जी है। ईडी की पूछताछ में इस फर्जीवाड़े की सच्चाई पंकज मिश्रा ने खुद बयान कर दिया है। उसने बताया है कि झारखंड में डमी कंपनी बना कर टेंडर देने का काम हो रहा है। सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा- क्यों ना इस माइनिंग माफिया पार्टी को फर्जी पार्टी घोषित कर दिया जाए।

जानिए, कौन है पंकज मिश्रा और उसपर आरोप

पंकज मिश्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं। वह बरहेट विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा वह झामुमो के सचिव भी हैं। पार्टी और सरकार में मजबूत पकड़ रखने वाले पंकज मिश्रा संताल क्षेत्र के दबंग खनन माफिया माने जाते हैं। ईडी को इस बात की जानकारी मिली है कि संताल इलाके में अवैध खनन का धंधा इनकी मर्जी से ही होता है। इलाके के खनन माफियाओं को पंकज मिश्रा का संरक्षण प्राप्त होता है। साहिबगंज इलाके से लेकर बांग्लादेश और बिहार तक पत्थर, बालू, कोयला, गांजा, शराब की तस्करी करने का आरोप पंकज मिश्रा पर है। पंकज मिश्रा पर मनी लांड्रिंग के जरिए कई नेताओं और नौकरशाहों का काला धन सफेद करने का भी आरोप है। पंकज मिश्रा का नाम झारखंड की भ्रष्ट आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद आया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।