Move to Jagran APP

Voter ID Name Check: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से चेक कर सकते हैं आप

Voter ID Name Check मतदाता अपने बूथ पर जाकर जांच कर सकते कि सूची में उनका नाम है या नहीं। सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे जिनके माध्यम से सत्यापन किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को सभी बीएलओ को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

By Neeraj Ambastha Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:47 PM (IST)
Hero Image
Voter ID Name Check: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से चेक कर सकते हैं आप
राज्य ब्यूरो, रांची। मतदाता अपने बूथ पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं कि मतदाता सूची में उनका नाम है या नहीं। इसे लेकर सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे, जिनके माध्यम से इसका सत्यापन किया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को सभी बीएलओ को बूथ पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जाकर जरूर चेक कर लें। कई बार देखने में आता है कि किसी कारण नाम कट जाता है, लेकिन मतदाता इससे अनभिज्ञ रहते हैं।

ऐसे करा सकते हैं सुधार

जब वे मतदान करने जाते हैं तब उन्हें इसकी जानकारी मिलती है। ऐसी स्थिति से मतदाताओं को बचाने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। जो मतदाता अपना नाम चेक करने के लिए बूथ नहीं जा सकते हैं, वे गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसमें अपना नाम सत्यापित कर सकते हैं।

किसी भी विसंगति की स्थिति में अपने बीएलओ को बताकर या निर्वाचन हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर उसमें सुधार करा सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से यह भी अपील की है कि वे अपना नाम सत्यापित करने के बाद इस बात का जिक्र अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल्स पर भी जरूर कर दें कि उन्होंने अपना नाम चेक कर लिया है ताकि उनसे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। इसे लेकर उन्होंने हैशटैग आइ एम वेरिफाइड वोटर का भी प्रयोग करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: झारखंड की इन सीटों पर कांग्रेस ने बना ली अलग स्ट्रेटजी! BJP भी अलर्ट, ये है मास्टरप्लान

झारखंड में अब इन विषयों की पढ़ाई में नहीं होगी परेशानी, जल्द ही 12वीं के शिक्षकों की होने जा रही है नियु्क्ति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।