Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: झारखंड की इन सीटों पर होगी युवा वोटर्स की अहम भूमिका, इतने मतदाता डालेंगे वोट

लोकसभा चुनाव में पलामू के सभी पांच विधानसभा इलाकों में इस बार युवा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी और पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ग आयु के 36169 महिला सहित कुल 62683 मतदाता शामिल हैं। यह आंकड़ा 16 मार्च तक है और इसके बाद भी जिले के निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में रह गए लोगों को छह दिनों का समय दिया है।

By Ketan Anand Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
झारखंड की पांच विधानसभा सीटों पर होगी युवा वोटर्स की अहम भूमिका (File Photo)
केतन आनंद, मेदिनीनगर (पलामू)। Jharkhand 5 Assembly Seats: लोकसभा चुनाव में जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में इस बार युवा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका तय मानी जा रही है। इसमें भी लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ग आयु के 36169 महिला सहित कुल 62683 मतदाता शामिल है।

हालांकि यह आंकड़ा बीते 16 मार्च तक है और इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में छूट गए लोगों के छह दिनों का अतिरिक्त समय दिया है, बावजूद इसके उक्त आंकड़ा कमोवेश इसी के आसपास जा कर ठहरता दिख रहा है।

मतदाताओं की संख्या का पड़ेगा असर

दूसरी ओर, जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 29 आयुवर्ग के 2.19 लाख 655 महिला सहित करीब 4.57 लाख मतदाताओं पर संभावित प्रत्याशियों की चुनावी वैतरणी पार कराने की जिम्मेवारी होगी। इसी

तरह इसमें अगर 19 से 19 वर्ग आयु के मतदाताओं को भी जोड़ दिया जाए तो युवा मतदाताओं की सख्या 5.20 लाख 553 पहुंच जाती है, जो कि परिणाम को प्रभावित करने मे काफी असरदार हो सकता है।

पलामू में मतदाताओं की संख्या

यहां उल्लेखनीए है कि पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में 8.20 लाख 877 महिला सहित कुल 17 लाख 1327 मतदाता है। इससे करीब सवा पांच लाख युवा मतदाता को रिझाने का हर तरफ से प्रयाय किया जाना तय माना जा रहा है।

बता दें कि पलामू जिले के चार विधानसभा क्षेत्र पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत आते है, जहां कि आगामी 13 मई को मतदान की तिथि निर्धारित है, वहीं 75-पांकी विधान सभा चतरा लोकसभा के तहत आता है जहां 20 मई को चुनाव की तिथि निर्धारित है।

पांकी विधानसभा में 18 से 19 आयु के सबसे ज्यादा नए मतदाता

जिले के कुल पांच विधानसभा क्षेत्रों में चतरा संसदीय क्षेत्र के तहत 75- पांकी विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 आयुवर्ग के सबसे अधिक 14437 मतदाता है। इनमें महिलाओं की संख्या 9515 व पुरूष मतदाता 4922 है। इस बार के चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले महिला वोटरों की संख्या पुरूष मतदाताओं से अधिक है।

इस वर्ग में 26515 पुरूष व 36169 महिला मतदाताओं की संख्या है। इसी तरह 20 से 29 आयु वर्ग के सबसे अधिक एक लाख 896 मतदाता डालटनगंज विधानसभा में है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 48692 है। यह संख्या पिछले 16 मार्च को जारी आकड़ों के अनुसार है।

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: इस क्षेत्रीय दल ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Land Scam Case: पूर्व IAS समेत आठ लोगों की और बढ़ी मुश्किलें, जमीन घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।