ED Raid In Jharkhand: परिसर में टहल रहे थे DC तभी अचानक पहुंची ED, होमगार्ड ने रोका लेकिन...
प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह ही उपायुक्त के आवास पर पहुंच गई। उस वक्त उपायुक्त अपने परिसर में टहल रहे थे। परिसदन मोड़ पर ईडी के दो अधिकारी वाहन से उतरे और पैदल डीसी आवास पहुंचे। दोनों वाहन उनके पीछे था। उपायुक्त के आवास पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान ने रोका तथा उनसे परिचय पूछा तो दोनों ने अपना परिचय ईडी पदाधिकारी के रूप में दिया।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह करीब 7.30 बजे उपायुक्त रामनिवास यादव के आवास पर पहुंची थी। डीसी के यहां से रात नौ बजे ईडी की टीम निकली है।
उस समय उपायुक्त अपने परिसर में टहल रहे थे। दो वाहनों से ईडी अधिकारी पहुंचे। परिसदन मोड़ पर ही ईडी के दो अधिकारी वाहन से उतर गए और पैदल ही डीसी आवास पहुंचे। दोनों वाहन उनके पीछे था। उपायुक्त के आवास पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान लखन घोष ने दोनों लोगों को रोका तथा उनसे परिचय पूछा तो दोनों ने अपना परिचय ईडी पदाधिकारी के रूप में दिया। होमगार्ड जवान ने डीसी ने पूछने की बात कही तो ईडी पदाधिकारियों ने मना कर दिया और सभी आवास के अंदर प्रवेश कर गए।
परिसर में ही उपायुक्त से करीब 10 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद सभी आवास के अंदर चले गए जहां जांच पड़ताल की। उपायुक्त के आवास के परिसर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। वैसे डीसी के आवास व आवासीय कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों को अंदर जाने दिया गया।
ठंड की वजह से घरों में दुबके थे लोग
भीषण ठंड की वजह से बुधवार की सुबह लोग अपने अपने घरों में दुबके थे। इस वजह से छापेमारी की सूचना लोगों को कुछ विलंब से मिली। सुबह 8.30 बजे शहरवासी अपने अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले तभी इस बात की जानकारी लोगों को मिली तब तक यह बात पूरे जिले में जंगल की आग की तरह फैल गई।लोग छापेमारी की सत्यता जानने के लिए अपने-अपने परिचितों को कॉल करने लगे। सुबह नौ बजे तक उपायुक्त आवास के बाहर मीडिया कर्मियों की भीड़ लग गई।
य़े भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना को CM बनाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।नए साल में पहुंचे थे उपायुक्त के परिजन
सामान्यत: उपायुक्त रामनिवास यादव यहां अकेले रहते हैं, लेकिन नववर्ष पर उनके बच्चे, भाई व मां भी यहां आए थे। फिलहाल, सभी लोग यहीं हैं।ये भी पढ़ें: '...तो बताएं जेल से कैसे दी गई संपादक को धमकी?' ईडी के सवाल पर जेलर प्रमोद ने कहा- 'पता नहीं योगेंद्र तिवारी को कैसे मिला नंबर'य़े भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना को CM बनाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात