मुस्लिम युवक का आदिवासी महिला से रिश्ता, झारखंड के इस जिले में बवाल; पुलिस कर रही कैंप
साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में मुस्लिम युवक और आदिवासी महिला के बीच रिश्ता होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गांव में जोरदार बवाल मचा है। दोनों को मुक्त कराने गए एक सिपाही को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। हालांकि देर शाम पुलिस को ग्रामीणों ने छोड़ दिया। ग्रामीण पुलिस से दोनों को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग कर रहे थे।
संवाद सहयोगी, बरहड़वा (साहिबगंज)। लव जिहाद को लेकर झारखंड के संताल परगना में तल्ख राजनीतिक माहौल के बीच बुधवार को साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर में एक मुस्लिम युवक शादीशुदा आदिवासी महिला के साथ पकड़ा गया। इसके बाद बवाल हो गया।
ग्रामीणों ने मुस्लिम युवक और महिला को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। दोनों को मुक्त कराने गए एक सिपाही को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। हालांकि, देर शाम ग्रामीणों ने सिपाही को मुक्त कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के आमगाछी निवासी 29 वर्षीय विवाहित सामीरूल हक और केंदुआ प्रधान टोला निवासी आदिवासी महिला (विवाहित) के बीच एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को विजयपुर गांव के निकट महिला के पति ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को बांध दिया और मारते-पीटते विजयपुर से केंदुआ प्रधान टोला ले गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही रांगा थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ केंदुआ प्रधान टोला पहुंचे।
काफी मशक्कत के बाद दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और इलाज के लिए बरहड़वा सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान उमेश साव नामक सिपाही मौके पर ही रह गया जिसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सिपाही को बंधक बनाने की सूचना पर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, रांगा थाना प्रभारी के साथ केंदुआ प्रधान टोला पहुंचे।
उधर, पिटाई में घायल सामीरूल हक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया जबकि महिला अब तक पुलिस हिरासत में है। संताल परगना में लव जिहाद और बांग्लादेशी घुसपैठ को भाजपा मुद्दा बनाए हुए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।