जविप्र में अनियमितता की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
संवाद सहयोगी राजमहल अपने कार्यालय कक्ष में एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने सोमवार को अनु
संवाद सहयोगी, राजमहल : अपने कार्यालय कक्ष में एसडीओ हरिवंश कुमार पंडित ने सोमवार को अनुमंडल के पांचों प्रखंड से जुड़े आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के संग बैठक की। इसमें एसडीओ ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक से प्रखंडों में चल रहे जन वितरण प्रणाली कार्य के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यदि किसी जन वितरण प्रणाली दुकानदार की शिकायत लाभुकों द्वारा किया जाता है तो अविलंब उसकी जांच कर शिकायत के संदर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त करें। यदि शिकायत सही पाई जाती हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक लाभुक तक जन वितरण प्रणाली की सुविधा का लाभ पहुंचाना है। ऐसे कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। बैठक में राजमहल सीओ सह एमओ प्रीतिलता किस्कू, सहायक गोदाम प्रबंधक अंजनी कुमार सहित तालझारी, उधवा, बरहरवा, पतना प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक भी मौजूद थे।