Move to Jagran APP

Sahibganj News: बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर प्रशासन सख्त, घुसपैठियों की सूचना देने को हेल्पलाइन नंबर होगा जारी

बांग्लादेश में तक्तापलट होने के बाद लगातारा आ रही बांग्लादेशी घुसपैठ की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती जारी कर दी है। जिला प्रशासन ने घुसपैठियों की सूचना देने को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला लिया है। इस जारी किए जाने वाले नंबर पर कोई भी व्यक्ति घुसपैठियों के बारे में प्रशासन को सूचना दे सकता है।

By Pranesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 13 Aug 2024 07:46 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूचना देने के लिए साहेबगंज प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, साहिबगंज। जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। मतदाता सूची के माध्यम से इन दिनों घुसपैठियों की खोज का काम जोर शोर से चल रहा है।

हालांकि, अब तक एक भी घुसपैठिया चिह्नित नहीं किया जा सका है। इसी क्रम में अब जिला प्रशासन घुसपैठियों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्णय लिया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति घुसपैठियों के बारे में सूचना दे सकता है।

शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रहेगी। शिकायतों की जिला प्रशासन अपने स्तर से जांच कराएगा। अगर शिकायत सही निकली तो घुसपैठिए पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हाईकोर्ट ने घुसपैठियों को चिह्नित करने का दिया था निर्देश

झारखंड हाईकोर्ट ने दानियल दानिश द्वारा 2022 में दर्ज एक याचिका की सुनवाई करते हुए तीन जुलाई 2024 को संताल परगना के सभी उपायुक्तों को घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई करने को कहा।

इस बीच भाजपा ने भी जिले के कुछ मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि की शिकायत चुनाव आयोग से की।

ऐसे में 26 जुलाई को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित बरहेट, राजमहल, उधवा व बरहड़वा प्रखंड के 10-10 गांवों के 30-30 घरों की रैंडम जांच का निर्णय लिया गया। इसके लिए कमेटी का भी गठन कर दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया आड़े

इसी बीच यह बात सामने आयी कि एक मामले की सुनवाई के क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार बिना किसी शिकायत के रैंडम किसी के घर जाकर उसकी जांच नहीं कर सकती। इसके बाद जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर घुसपैठियों की जांच का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया।

दो अगस्त को पुन: उपायुक्त ने जिले के तीनों निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर भाजपा के शिकायत पत्र की कापी संलग्न करते हुए पिछले विधानसभा चुनाव व इस बार के लोकसभा चुनाव के बीच जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या में 350 से अधिक बढ़ी है।

22 और 24 अगस्त को होगी मामले की सुनवाई

वहां के मतदाताओं की जांच पड़ताल का निर्देश दिया। इसके बाद राजमहल विस क्षेत्र के 20 बूथों को चिह्नित किया गया। इनमें अधिकतर मतदान केंद्र उधवा व राजमहल प्रखंड के हैं।

बरहेट व बोरियो विधानसभा क्षेत्र के भी कुछ बूथों को चिह्नित किया गया जहां वर्तमान में जांच पड़ताल चल रही है। 22 अगस्त 24 को हाईकोर्ट में पुन: घुसपैठ मामले की सुनवाई होनी है।

विधायक उपलब्ध कराएंगे संदिग्धों का नाम

इस बीच जिला प्रशासन ने राजमहल विधायक अनंत ओझा से घुसपैठ की शिकायतों के पक्ष में साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है। इसके आलोक में विधायक भी अपनी तैयारी कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता विगत 20-25 साल पुरानी मतदाता सूची को खंगाल कर साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।

विधायक ने अनंत ओझा ने कहा कि सैकड़ों लोगों का नाम चिह्नित किया जा चुका है। कुछ लोगों का नाम राजमहल की विधानसभा की मतदाता सूची के साथ-साथ बांग्लादेश की मतदाता सूची में भी है। जल्द ही सभी साक्ष्यों को एकत्र कर जिला प्रशासन का उपलब्ध करा दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट का आड़े आया निर्णय

हाईकोर्ट ने घुसपैठियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में घर-घर जाकर जांच का निर्णय लिया गया था लेकिन उसके अनुपालन में सुप्रीम कोर्ट का एक निर्णय आड़े आ गया। जिसमें कहा गया है कि बिना किसी शिकायत के किसी के घर जाकर जांच नहीं की जा सकती है।

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर मिली शिकायतों की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा भी कोई इस संबंध में साक्ष्य उपलब्ध कराता है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढे़ं-

'भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1500 से अधिक बांग्लादेशी हुए थे जमा', BSF ने बताया कैसे घुसपैठ को किया गया नाकाम

'आप जाइए हम आपकी सुरक्षा नहीं कर पाएंगे', बांग्‍लादेशी सेना ने हसीना से कहा था; भारत को सबक लेने की जरूरत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।