साहिबगंज में गंगा पर बन रहा देश का तीसरा सबसे बड़ा पुल
डॉ. प्रणेश साहिबगंज साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल लंबाई में भारत का तीसरा सबसे बड़ा पु
By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:58 PM (IST)
डॉ. प्रणेश, साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहा पुल लंबाई में भारत का तीसरा सबसे बड़ा पुल होगा। इसकी लंबाई छह किमी होगी। यह झारखंड को बिहार से जोड़ेगा। असम में चार साल पहले बने भूपेन हजारिका सेतु को देश का अभी सबसे बड़ा पुल है। उसकी लंबाई 9.15 किमी है। दूसरे स्थान पर 6.2 किमी लंबाई वाला अरुणाचल प्रदेश का दिबंग रिवर ब्रिज है। साहिबगंज में बन रहे पुल के खंभों का काम फरवरी में शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।
इस पुल का काम साहिबगंज के साथ बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी की तरफ से भी शुरू होगा। दोनों ओर बेस कैंप बन चुका है। 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुल का शिलान्यास किया था। चीन की कंपनी ने पुल निर्माण का टेंडर हासिल किया था। बाद में भारत-चीन के बीच तनाव की वजह से उसे रद कर दिया गया। पिछले साल पुन: टेंडर हुआ। दिलीप बिल्कॉन को अब यह काम मिला है। ---------------------- 46 खंभों पर टिका होगा, जमीन के 70 मीटर अंदर तक रहेगा हर खंभा :
साहिबगंज में गंगा नदी पर बन रहे पुल को एक्ट्रा डोज तकनीक से बनाया जा रहा है। इस तकनीक से बनने वाला यह देश का सबसे बड़ा पुल होगा। अभी तक बिहार में आरा-छपरा के बीच गंगा नदी में इस तकनीक से बने पुल को सबसे लंबे ब्रिज का दर्जा हासिल है। उसकी लंबाई 1920 मीटर है। दरअसल इस तकनीक में केबल के सहारे पुल के लोड को बैलेंस किया जाता है। इस तकनीक से पुलों के निर्माण का चलन अब दुनिया बढ़ा है। साहिबगंज का पुल 46 खंभों पर टिका होगा। प्रत्येक खंभा धरती के अंदर 70 मीटर नीचे तक होगा। एक खंभे का व्यास गरीब 12 मीटर होगा। दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण 30 अक्टूबर 2024 तक पूरा करना है। इसके बाद अगले दस साल तक कंपनी पुल का रखरखाव करेगी। पुल पर चलनेवाले वाहनों से टोल टैक्स भी वसूला जाएगा। इसलिए टोल प्लाजा निर्माण होगा। --------------------- उत्तम गुणवत्ता की सामग्री का होगा उपयोग, प्रयोगशाला तैयार
पुल में उपयोग होनेवाली सामग्री की गुणवत्ता उत्तम होगी। इसके लिए बाकायदा अंबाडीहा मौजा में स्थित कैंप कार्यालय में प्रयोगशाला बन गई है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से पुल निर्माण पर नजर रखने के लिए तैनात एजेंसी के अधिकारी सामग्री की गुणवत्ता परखेंगे। ------------------ साहिबगंज में गंगा नदी पर बननेवाला पुल देश का तीसरा सबसे बड़ा पुल होगा। वहीं एक्स्ट्रा डोज तकनीक से बनने वाले पुलों में यह देश में अब तक का सबसे पुल होगा। अगले माह पुल निर्माण शुरू हो जाएगा। 30 अक्टूबर 2024 तक पुल का निर्माण पूरा करना है। गोविदं कुमार, प्लानिंग इंजीनियर, दिलीप बिल्डकॉन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।