Move to Jagran APP

Jharkhand Crime: साहिबगंज में आदिवासी युवक की निर्मम हत्या, बंद खदान में पड़ा मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज के तीनपहाड़ स्थित सवालापुर गांव से कुछ ही दूरी पर डूंगरी में बंद खदान से शुक्रवार को एक 35 वर्षीय आदिवासी युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए देर शाम खोजी कुत्ता भी दुमका से बुलाया गया।

By Vikash Kumar Singh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 20 Jan 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
साहिबगंज में आदिवासी युवक की निर्मम हत्या, बंद खदान में पड़ा मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ (साहिबगंज)। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सवालापुर गांव से कुछ दूरी पर डूंगरी में बंद पड़ी खदान से शुक्रवार को एक 35 वर्षीय आदिवासी युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए देर शाम खोजी कुत्ता भी दुमका से बुलाया गया।

तीनपहाड़ थाने की पुलिस को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि सवालापुर के समीप डूंगरी पहाड़ में बंद खदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चिंतामन रजक घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारी को भी दी।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस 

सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राजमहल पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को भी बुलाया गया। साहिबगंज से कमलेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिया। मृतक के एक पैर से दिव्यांग होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: झारखंड के लोगों को जल्द मिलने वाला है रेलवे का तोहफा, गोमो में पूर्वा समेत इन एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा स्टोपेज

ये भी पढ़ें: IT Raid In Dhanbad: कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा जारी, मिला 600 करोड़ का ओवरस्टॉक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।