बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं, हत्या का केस
कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के निकट गंगा नदी में मछली प
कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के निकट गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसकर निकले 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे के शव की शिनाख्त 24 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी। शव को लेकर फरक्का और बरहड़वा थाना पुलिस के बीच काफी रस्साकसी हुई। फरक्का थाना पुलिस ने कलियाचक थाना क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। अंत में बरहड़वा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया। इस मामले में हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य पानी में फेंक देने का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में रखा गया है। सभी थाना को सूचित किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है। हो सकता है कि फिरौती के उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया गया हो और अंत में बच्चे की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बोरे में भर गंगा नदी में फेंक दिया गया है। सभी थाना में बच्चे की मिसिग को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस पूरी मुस्तैद के साथ छानबीन कर रही है।
--------------