Move to Jagran APP

बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं, हत्या का केस

कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के निकट गंगा नदी में मछली प

By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 12:27 AM (IST)
Hero Image
बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं, हत्या का केस

कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा थाना क्षेत्र के भवानंदपुर गांव के निकट गंगा नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में फंसकर निकले 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे के शव की शिनाख्त 24 घंटे के बाद भी नहीं हो सकी। शव को लेकर फरक्का और बरहड़वा थाना पुलिस के बीच काफी रस्साकसी हुई। फरक्का थाना पुलिस ने कलियाचक थाना क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। अंत में बरहड़वा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया। इस मामले में हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य पानी में फेंक देने का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में रखा गया है। सभी थाना को सूचित किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है। हो सकता है कि फिरौती के उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया गया हो और अंत में बच्चे की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बोरे में भर गंगा नदी में फेंक दिया गया है। सभी थाना में बच्चे की मिसिग को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस पूरी मुस्तैद के साथ छानबीन कर रही है।

--------------

कोर्ट में दर्ज हुआ बयान

राजमहल : शनिवार की शाम तीनपहाड़ पुलिस द्वारा मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करायी गई दो बच्चियों का बयान सोमवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया गया। बोरियो के मोतीपहाड़ी का नसीम मोमिन नामक युवक दोनों को दिल्ली ले जाने की तैयारी में था। तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर तीनपहाड़ बस स्टैंड से नसीम मोमिन नामक मानव तस्कर के साथ दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।