Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीओ ने बंद कराया तीनपहाड़ बाजार

तीनपहाड़ तीनपहाड़ बाजार में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी दुकानों को बंद कर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Apr 2021 09:35 PM (IST)
Hero Image
सीओ ने बंद कराया तीनपहाड़ बाजार

तीनपहाड़ : तीनपहाड़ बाजार में गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया। बाद में फल, मिठाई, दूध और सब्जी दुकान को खोलने की अनुमति दी गई। राजमहल सीओ प्रीतिलता किस्कू ने तीनपहाड़ पहुंच सब्जी मंडी का मुआयना किया और उसे आरपी विद्या विहार के सामने मैदान में शिफ्ट करने को कहा। सब्जी दुकानदारों ने शाम तक अपनी दुकानों को शिफ्ट नही किया था। सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि नया स्थल बाजार से काफी दूर है और वहां ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुचेंगे। राजमहल एसडीपीओ अरविद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंहा ने भी तीनपहाड़ पहुच लॉकडाउन का मुआयना करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान दंडाधिकारी रवि श्रॉफ, एसआइ बीरबल यादव आदि थे।

कोटालपोखर : कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में कोटालपोखर थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाल कर कोटालपोखर बाजार, विजयपुर, मयूरकोला, पलासबोना, अंधरकोठा, श्रीकुंड बाजार, गुमानी स्टेशन रोड, कांकजोल गांव तक का दौरा किया। इस दौरान मास्क जांच भी की गई। चौक चौराहों पर पांच से अधिक लोगों को देखने पर वहां से खदेड़ा गया। थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने थाना क्षेत्र की जनता से अपील की है वे लॉकडाउन का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ हो तो चिकित्सक से सलाह लें और कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। अपनी पंचायत व नजदीकी कोरोना वेक्सीन सेंटर पर जाकर टीकाकरण कराएं। मौके पर कोटालपोखर थाना के पुअनि अवनेर टोप्पनो, तौफीक खान आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें