सिमडेगा ने साहिबगंज को नौ विकेट से हराया
संवाद सहयोगी साहिबगंज झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त
By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 05:17 PM (IST)
संवाद सहयोगी, साहिबगंज : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से पुलिस लाइन मैदान में इंटर जिला अंडर 14 टूर्नामेंट शुरू हुआ। ग्रुप सी के तहत साहिबगंज में सिमडेगा, साहिबगंज, पलामू व पाकुड़ की टीम के मैच होंगे। पहला मैच साहिबगंज और सिमडेगा के बीच हुआ। इसमें सिमडेगा ने साहिबगंज को हरा दिया। साहिबगंज की टीम में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 51 रन बना कर आलआउट हो गई।
तौहीद आलम ने सर्वाधिक 10 व आदित्य मंडल ने आठ रन बनाया। सिमडेगा के गेंदबाज दीपांशु रावत ने चार व सिद्धांत राज ने चार विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिमडेगा की टीम ने 9.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना कर नौ विकेट से मैच जीत लिया। सिमडेगा के बल्लेबाज शुभ सैनी ने 13 और कृष शर्मा ने 10 व फैजान हुसैन ने नौ रनों की पारी खेली। साहिबगंज के गेंदबाज आदित्य मंडल ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सिमडेगा के सिद्धांत राज को घोषित किया गया।
अंपायरिग बोकारो के अजय पाठक व उमेश कुमार पाठक ने की तथा स्कोरिग अमित तिवारी कर रहे थे। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा व सदर एसडीओ हेमंत सती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर किया। इसके पूर्व साहिबगंज व सिमडेगा के खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। टूर्नामेंट के तहत 30 दिसंबर को सिमडेगा व पलामू, 31 दिसंबर को साहिबगंज व पाकुड़, एक जनवरी 2022 को सिमडेगा व पाकुड़, दो जनवरी को साहिबगंज व पलामू व तीन जनवरी को पलामू व पाकुड़ के बीच मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल चाईबासा व जमशेदपुर जबकि फाइनल चाईबासा में खेला जाएगा। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सतीश सिन्हा, मो अशफाक आलम, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, कमल महावर, सुनील सिंह, अशोक चौधरी, चतुरानंद पांडेय, गोपाल, आफताब आलम, चेतन भरतिया आदि मौजूद थे।
----------
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।