केसरिया रंग से पटा शहर, भक्ति में डूबा; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साहिबगंज का कोना-कोना हुआ 'राममय'
राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर प्रभु राम की भक्ति में डूबा रहा। सभी सनातनी सुबह स्नान ध्यान करने के बाद बजरंगबली मंदिर राम मंदिर काली मंदिर शिव मंदिर गणपति मंदिर सहित अन्य मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया और भगवान से सुख समृद्धि की कामनाएं की। दिनभर शहर में चारों ओर राम धुन की सुनाई पड़ रही थी।
संवाद सहयोगी, साहिबगंज। राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर प्रभु राम की भक्ति में डूबा रहा। सभी सनातनी सुबह स्नान ध्यान करने के बाद बजरंगबली मंदिर राम मंदिर काली मंदिर शिव मंदिर गणपति मंदिर सहित अन्य मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया और भगवान से सुख समृद्धि की कामनाएं की।
दिनभर शहर में चारों ओर राम धुन की सुनाई पड़ रही थी। जिस शहर का वातावरण पूरी तरह से भक्ति में हो उठा था। शहर के सभी मंदिर में राम कथा सुंदरकांड रामायण हवन का दौर चल रहा था। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के सभी मंदिर को आकर्षक लाइट फूलमाला से सजाया गया था। मंदिरों को भगवा ध्वज से पाठ दिया गया था।
चारों तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे थे
वहीं, शहर में चारों तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि शहर अयोध्या नगरी बन गया हो। सभी सनातनी पूजा करने में लगे हुए थे। प्रांत प्रतिष्ठा के मौके पर सभी मंदिरों में दीप जलाए गए थे। इसके साथ ही साथ सभी सनातनियों द्वारा अपने-अपने घर में भी दीप जला रखे थे जिस शहर जगमगा रहा था। वह बीच-बीच में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित लोगों द्वारा पटाखे भी फोटो जा रहे थे।शहर का वातावरण पूरी तरह से भक्ति में माहौल में डूबा हुआ था। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान इंद्र भी अपने खुशनुमा किरण के साथ कई दिनों के बाद नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि भगवान इंद्र भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अपने तेज लालिमा किरण के साथ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे।
राम मंदिर का स्वरूप देखने को उमड़ी भीड़
भारतीय कॉलोनी में बनाए जा रहे राम मंदिर का स्वरूप देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे और वहां भगवान राम मां सीता तथा भाई लक्ष्मण के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामनाएं कर रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां हवन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हवन किया। ताकि नाथ मंदिर में भी सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। इसी प्रकार कर के विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पूजा पाठ हवन आदि कार्यक्रम होता रहा।राजमहल में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर व प्रखंडीय क्षेत्र स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां पगली दुर्गा मंदिर, झमझमिया काली स्थान, तीनपहाड़ मोड़ बड़ी दुर्गा मंदिर, महाजनटोली दुर्गा मंदिर, नौगच्छी काली मंदिर, नीलकोठी स्थित काली मंदिर व चैती दुर्गा मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित जगद्धात्री मंदिर, फेरी घाट स्थित शिव मंदिर, बर्मन कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर, नयाबाजार मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ कहीं रामायण पाठ तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ, भजन-कीर्तन व हवन पूजन भी किया गया।
इस दौरान कई मंदिरों मसलन तीनपहाड़ मोड़ दुर्गा मंदिर में प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी भक्तों को दिखाया गया।
ये भी पढ़ें: अस्पताल का अजब-गजब कारनामा! पिता के बजाय बेटे का बना दिया 'मृत्यु प्रमाण पत्र', देखा तो उड़ गए होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पांच दिवसीय श्रीराम चरित्र कथा का आयोजन
बरहेट में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरहेट बाजार के चौबीस प्रहर में पांच दिवसीय श्रीराम चरित्र कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथावाचक श्री लक्ष्मी रानी और राधा रानी के द्वारा राम चरित्र कथा का प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ है। इसके साथ ही पांच दिवसीय कथा में भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों का अवलोकन करते हुए भक्ति संगीत के माध्यम से कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति की जा रही है, जिसमें अयोध्या में हो रहे हैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बरहेट में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम सुनने के लिए प्रतिदिन संध्या श्रद्धालुओं के भीड़ हो रही है। कथावाचक श्री लक्ष्मी रानी और राधा रानी के द्वारा भगवान राम लक्ष्मण और सीता के अयोध्या से वनवास के कार्यक्रम को लेकर कलाकारों के माध्यम से चित्रण करते हुए संगीत के धुन में प्रस्तुति दे रहे हैं। इसके साथ ही सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दुर्गा मंदिर प्रांगण में भक्ति गीतों के साथ राम धुन में श्रद्धालुओं के द्वारा भक्ति गीत गा रहे थे।जिससे दर्शकों को द्वारा इस कार्यक्रम में काफी आनंद ले रहे हैं।इस अवसर पर बनमली दास,पारस गुप्ता, रितेश गुप्ता, उत्पल दत्ता, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।राम भक्तों एवं श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी
तालझारी में भी अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पावन अवसर पर तालझारी प्रखंड के सभी शिव मंदिर, राम मंदिर , कृष्ण मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राम भक्तों एवं श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी रही और मंदिर प्रांगण जय श्री राम, सियावर रामचंद्र जी की जय के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। मंगलहाट के नयाबस्ती राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन के बाद झांकी निकाली गई। जो आसपास के गांवों का भ्रमण किया। मोती झरना शिव मंदिर, आरक्यूएस राम मंदिर, मंगलहाट दुर्गा मंदिर, महाराजपुर नयाटोला शिव मंदिर सहित गांव में स्थित सभी मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।इसके बाद संध्या समय सभी मंदिर को आकर्षक तरीके से चकाचौंध प्रकाशमय रोशनी से सजाया गया। पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने मंदिरों तथा आम लोगों ने अपने अपने घर पर संध्या समय श्रद्धा पूर्वक दीप जलाकर भगवान श्रीराम को नमन किया है। ये भी पढ़ें: झारखंड में इस दिन प्रवेश करेगी राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra, 8 दिन तक करेंगे प्रवास; तैयारियां तेजये भी पढ़ें: अस्पताल का अजब-गजब कारनामा! पिता के बजाय बेटे का बना दिया 'मृत्यु प्रमाण पत्र', देखा तो उड़ गए होश