Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2024: ...और बॉडीगार्ड को देखते ही आगबबूला हुई प्रत्याशी की पत्नी, खूब चला हाई वोल्टेज ड्रामा

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में साहिबगंज से निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर तिवारी के साथ एक मजेदार वाकया हुआ। दरअसल वह एक अंगरक्षक लेकर घर पहुंचे और उन्हें स्वजन का विरोध झेलना पड़ा। काफी मान-मनौव्वल भी उन्हें करनी पड़ी। मुरलीधर तिवारी के पास चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है।

By Pranesh Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 20 Nov 2024 09:55 AM (IST)
Hero Image
बाइक से अंगरक्षक संग राजमहल में निकले निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर तिवारी।
डॉ. प्रणेश, साहिबगंज। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक साहिबगंज जिला में कई मजेदार वाकया हो चुका है। एक वाकया राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मुरलीधर तिवारी से जुड़ा है।

अंगरक्षक लेकर घर जाने पर उन्हें स्वजनों का कोपभाजन बनना पड़ा। काफी मान-मनौव्वल के बाद स्वजन माने। मुरलीधर तिवारी शिवसेना यूबीटी गुट के जिला प्रमुख हैं। इस बार राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

घर पहुंचते ही मचा बवाल

नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह राजमहल एसडीओ कपिल कुमार ने प्रत्याशियों से सुरक्षा के मुद़्दे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन की ओर से अंगरक्षक मुहैया कराया जाएगा।

मुरलीधर तिवारी ने अंगरक्षक के लिए आवेदन कर दिया। उन्हें अंगरक्षक आवंटित भी हो गया। अगले दिन वह बाइक से अंगरक्षक को लेकर घर पहुंचे तथा उसने रहने व खाने की व्यवस्था करने को कहा।

इसके बाद घर में बवाल हो गया। काफी मशक्कत के बाद समझौता हुआ। पत्नी ने सुबह का नाश्ता व रात का खाना बनाने पर सहमति जताई। अंगरक्षक के लिए बरामदे में बिछावन की व्यवस्था हुई।

कभी डीजल खत्म तो कभी चाय-नाश्ते की जुगाड़

मुरलीधर लगातार बाइक से घूम रहे हैं। हालांकि, एक मित्र ने अपना मराजो वाहन उपलब्ध कराया है, लेकिन उसमें डीजल भराने को पैसे नहीं हैं। रविवार को बाटा चौक पर नुक्कड़ नाटक कर तीनपहाड़ के लिए निकले तो उसका डीजल समाप्त हो गया।

समर्थक वाहन को धक्का देकर पेट्रोल पंप तक ले गए। चौक-चौराहों पर किसी समर्थक के मिलने पर खुद के साथ-साथ अंगरक्षक के लिए भी चाय-नाश्ते का इंतजाम कर लेते हैं। अखबारों में आपराधिक रिकॉर्ड छपाना था। इसमें पैसे आड़े आ गया।

कौन हैं मुरलीधर तिवारी

  • निर्दलीय मैदान में उतरे मुरलीधर तिवारी ने चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में अपने संबंध में जानकारी दी है।
  • तिवारी ने बीते पांच साल में कोई आयकर नहीं भरा है। इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी अथवा आश्रितों ने की ओर से भी आयकर नहीं दिया है।
  • शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, मुरलीधर तिवारी के खिलाफ कोई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। हालांकि, सरस्वती विसर्जन के जुलूस में एसडीओपी के साथ बहसबाजी का मामला जरूर उनके खिलाफ दर्ज है।
  • मुरलीधर तिवारी के पास 1 लाख रुपये नगद हैं और बैंक में 11 हजार रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास 80 हजार रुपये की नगदी है और बैंक खाते में 10 हजार रुपये जमा हैं।
  • मुरलीधर के पास स्वयं के नाम पर एक भरी सोना है, जिसका मूल्य करीब 70 हजार रुपये है। उनकी पत्नी के पास 21 हजार रुपये मूल्य का सोना है।
  • मुरलीधर के पास 8 बीघा जमीन भी है, जो कि उन्हें विरासत में मिली है। तिवारी व्यवसाय करते हैं और उनकी मासिक आय 20 हजार रुपये है।
  • तिवारी ने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की है।

यह भी पढ़ें

Jharkhand Chunav Phase 2 Voting Live: मांडू में ईवीएम मशीन हुई खराब, मतदान 45 मिनट देरी से हुआ शुरू

Jharkhand Election 2024: मतदाता पहचान पत्र के बिना भी दे सकते हैं वोट, ये 12 दस्तावेज आएंगे काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।