कालाजार पीड़ित बच्चे की जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
संवाद सहयोगी साहिबगंज कालाजार से ग्रसित बच्चे की जांच के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग क
संवाद सहयोगी, साहिबगंज : कालाजार से ग्रसित बच्चे की जांच के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बोरियो प्रखंड के पिडरिया गांव पहुंची। टीम में सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार, वीवीडी पदाधिकारी मोहन पासवान, बोरियो एमओआइसी बुद्धदेव मुर्मू, मलेरिया सलाहकार डॉ सति बाबू डाबड़ा, केयर इंडिया के कंस्लटेंट अभिषेक कुमार सिंह, एएनएम, एमटीएस, केटीएस, एमपीडब्ल्यू आदि थे। जानकारी के अनुसार बोरियो के पिडरिया गांव के छह वर्ष का बच्चा भैया राम टुडू कालाजार मरीज है। उसका इलाज चल रहा है। उसके फालोअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। जिस गांव में तीन साल खत्म होते होते नया केस आ जाता है तो उस गांव का इंडेक्स सर्वे शनिवार से शुरू हुआ। यहां घर घर जाकर कालाजार मरीज को खोजा जाएगा। सर्वे 10 दिनों तक चलेगा। वहां पर कालाजार के अलावे एनीमिया, खांसी, सर्दी सहित अन्य बीमारी के मरीज मिले। कोविड की भी किट से जांच हुई। सीएस ने बताया कि सर्दी, खांसी सहित अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों के बीच बोरियो से दवा मंगवाकर बांटी गयी। जिला वीवीडी पदाधिकारी डा. मोहन पासवान ने बताया कि इस वर्ष कालाजार के दो मरीज बरहेट व बोरियो से सामने आए हैं। राजमहल के संभावित दो मरीजो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएस ने किया सीएचसी का निरीक्षण
संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज) : सिविल सर्जन डा. अरविद कुमार सिंह ने शनिवार को बोरियो सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएस ने ओपीडी पंजी, प्रसव कक्ष, स्टोर कक्ष, ट्रूनेट लैब, सीएचसी परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। सीएस ने लेबर रूम का विशेष रूप से निरीक्षण किया। वहां भर्ती गर्भवती महिलाओं का हाल-चाल जाना। सीएससी के कोविड वैक्सीनेशन कक्ष का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सीएस पंडरिया गांव में एक कालाजार रोगी से मिलने के लिए रवाना हो गए। मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. बीडी मुर्मू, डा. सुदामा साहा, डा. विवेक भारती, जिला मलेरिया सलाहकार शशि बाबू डावड़ा, केयर के डीपीएम अभिषेक कुमार, सीएस कार्यालय के प्रधान सहायक अश्वनी कुमार, दिलीप सिंह, एलटी मिठू कुमार आदि थे।