Hemant Soren को अचानक क्या हुआ? PM Modi से मुलाकात के बाद बदल गए हाव-भाव; भरी सभा में कह दी 'मन की बात'
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के सुर बदले-बदले दिखाई दे रहे हैं। राजमहल व बरहेट में करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजमहल में पर्यटन को बढ़ावा देने लिए वैसी पहल की आवश्यकता है जैसी पहल प्रधानमंत्री ने वाराणसी से गंगासागर तक गंगा विलास क्रूज चलाकर की।
संवाद सूत्र, राजमहल/बरहेट (साहिबगंज)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजमहल व बरहेट में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के काम की तारीफ की।
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पर्यटन के विकास की अपार संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजमहल में पर्यटन को बढ़ावा देने लिए इस क्षेत्र में वैसी पहल करने की आवश्यकता है, जैसी पहल देश के प्रधानमंत्री ने वाराणसी से गंगासागर तक गंगा विलास क्रूज चलाकर की है।
उन्होंने राजमहल में हवाई पट्टी निर्माण और राजमहल से मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त जलापूर्ति समस्या, गंगा कटाव की समस्या का भी जिक्र किया तथा आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द ही विभागीय स्तर पर जानकारी लेकर निराकरण किया जाएगा।
राजमहल व बरहेट को दी सौगात
मुख्यमंत्री सोमवार को राजमहल के बालू प्लाट व बरहेट के सिंगा मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बरहेट के कित्ताजोर में नवनिर्मित ग्रिड का लोकर्पण किया और राजमहल में सड़क मरम्मत की आधारशिला रखी। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया।शिवगादी में रोपवे का होगा निर्माण
सीएम ने कहा कि शिवगादी में पर्यटकों की सुविधा के लिए रोपवे का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा, शेरशाहबादी मुसलमानों का आवासीय प्रमाणपत्र भी जल्द ही अंचल कार्यालय से निर्गत करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, पत्नी कल्पना संग राष्ट्रपति मुर्मु से भी मिले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।