Move to Jagran APP

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी कल्पना, बैंक बैलेंस जान आप भी हो जाएंगे हैरान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे ज्यादा अमीर हैं। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार हेमंत सोरेन के पास 45 हजार रुपये नकद हैं जबकि कल्पना सोरेन के पास 2 लाख 5 हजार रुपये हैं। बैंक बैलेंस में भी कल्पना सोरेन आगे हैं। उनके खाते में 81 लाख 31 हजार रुपये हैं जबकि हेमंत सोरेन के खाते में 74 लाख 28 हजार रुपये हैं।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 25 Oct 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने दाखिल किया नामांकन।
कालीचरण मंडल, तालझारी (साहिबगंज)। बैंक बैलेंस के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Net Worth) अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren Net Worth) से पिछड़ गए हैं। गुरुवार को हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र (Barhait Assembly Seat) से नामांकन के दौरान शपथ पत्र देकर संपति का ब्योरा दिया।

इसके अनुसार, हेमंत सोरेन के पास नकदी के रूप में मात्र 45 हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास दो लाख पांच हजार रुपये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विभिन्न बैंक खातों में कुल 74 लाख 28 हजार 676 रुपये तो पत्नी कल्पना सोरेन के बैंक खाते में 81 लाख 31 हजार 348 रुपये हैं।

एलआईसी और पीपीएफ का हिसाब-किताब

मुख्यमंत्री ने विभिन्न मद में पांच लाख 24 हजार 612 रुपये तो पत्नी कल्पना सोरेन ने 61 लाख 46 हजार 374 रुपये का निवेश किया है। एलआईसी व पीपीएफ में मुख्यमंत्री ने 43 लाख 39 हजार 566 रुपये जमा किया है, जबकि पत्नी कल्पना सोरेन ने 64 लाख 90 हजार 78 रुपया जमा किया है। मुख्यमंत्री की पत्नी के पास 91 लाख 97 हजार 352 रुपये का आभूषण है, जबकि मुख्यमंत्री के पास मात्र 18 लाख 91 हजार 152 रुपये के जेवरात हैं।

कल्पना सोरेन के नाम तीन वाहन भी हैं। इन वाहनों की बाजार में कीमत 56 लाख 20 हजार 138 रुपये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नॉन एग्रीकल्चर जमीन का ब्यौरा भी दिया है। जिसकी कीमत 20 लाख 64 हजार 875 रुपये है। दो आश्रित के पास 2,96,024 रुपये होने की बात कही है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से विभिन्न थानों में पांच केस भी लंबित है।

हेमंत ने पांच सालों में खर्च किए 25 लाख रुपये

2019 के विधानसभा चुनाव पर नजर डाला जाए तो उस वक्त जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री नहीं थे। उनके पास हाथ में नगद 25 लाख 13 हजार 530 और पत्नी कल्पना सोरेन के पास दो लाख 55 हजार 240 रुपये थे। इस तरह देखा जाय तो मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने पिछले पांच साल में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए तो पत्नी कल्पना सोरेन ने केवल 50 हजार रुपये ही नकद राशि खर्च की है।

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन बैंक बैलेंस

2019 में हेमंत सोरेन के पास विभिन्न बैंक खाते में कुल 32,54,555, जबकि कल्पना सोरेन के बैंक खाते में कुल 17,82,945 रुपये थे। अब पांच साल बाद मुख्यमंत्री के खाते में 74,28,676 तो पत्नी कल्पना सोरेन के खाते में 81,31,348 रुपये हैं। इस तरह मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के खाते में कुल 41,74,121 रुपये तो वहीं पत्नी कल्पना सोरेन के खाते में 63,48,403 रुपये बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: आपस में भिड़ रहा गठबंधन, राजद ने विश्रामपुर-छतरपुर से उतारा उम्मीदवार; माले पहले से आमने-सामने

ये भी पढ़ें- Jharkhand: झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, पार्टी ने खूंटी के प्रत्याशी को बदला; जानें किसे मिला मौका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।