Sahibganj Violence: साहिबगंज में प्रतिमा विसर्जन पर हिंसा करने वालों की हुई पहचान
पुलिसकर्मियों के अलावे घटनास्थल क्षेत्र के नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार क्षेत्र के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घायल हुए घायल। पुलिस बल के सहयोग से पत्थरबाजों को काबू किया गया। दुकानों पर पथराव एवं तोड़फोड़ से संपत्ति को नुकसान हुआ।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Mon, 03 Apr 2023 06:45 AM (IST)
साहिबगंज, संवाद सहयोगी। नगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर (कुलीपाड़ा) में शनिवार की देर शाम विसर्जन जुलूस के दौरान हुए बवाल में शामिल कुछ और लोगों का नाम पुलिस को मिला है। पुलिस अब उसकी पड़ताल में जुट गई है। रविवार देर शाम इस मामले में विसर्जन जुलूस के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह गंगा पंप नहर के कनीय अभियंता संजीव कुमार साह के बयान पर प्राथमिकी की गई। इसमें कुलीपाड़ा व दहला दोनों मुहल्ले के लोगों को आरोपित बनाया गया है।
दहला पूजा समिति की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुलीपाड़ा में बवाल हुआ था। पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार को केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस नगर भ्रमण करते हुए संध्या काल में कृष्ण नगर मुहल्ले से होते हुए बड़तल्ला की ओर बढ़ रहा था, अचानक कुलीपाड़ा रोड के आसपास के घरों से जुलूस एवं पुलिस बलों पर पत्थर के टुकड़े से प्रहार करते हुए उत्तेजक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे लगाए जाने लगे। फायर भी किया गया।
पुलिसकर्मियों के अलावे घटनास्थल क्षेत्र के नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, क्षेत्र के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद घायल हुए घायल। पुलिस बल के सहयोग से पत्थरबाजों को काबू किया गया। दुकानों पर पथराव एवं तोड़फोड़ से संपत्ति को नुकसान हुआ।
इसी क्रम में वहां पर लगी एक स्कूटी को आग लगाकर जला दिया। घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान उक्त स्थान पर लगे सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा द्वारा लिया गया। फुटेज को देखने, आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की गई है।
प्राथमिकी में इम्तियाज अंसारी, शमीम अंसारी, नवाजिस अंसारी, वसीम अंसारी, गोलू अंसारी, भोलू अंसारी, रिंकू अंसारी, रज्जन अंसारी, जमा कुरैशी, मोहम्मद बिट्टू, मोहम्मद सनी, मोहम्मद अनवारूल, कल्लू अंसारी, सागर, सोनू, चांद कुरैशी, टार्जन, मिथुन अंसारी, बाबी कुरेशी, हुसैन अंसारी, लड्डन अंसारी, सऊद मियां एवं उसका बेटा, बिट्टू कुमार, अशोक सिन्हा, साकेत सुमन, कन्हाई राम, सरुण पासवान, करण पासवान, मुकुल हरि, विशाल हरि, कुंदन राम, समिति के सचिव सुनील पासवान, उप सचिव विजय पासवान, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दास, उपाध्यक्ष विक्रम दास, कोषाध्यक्ष बंटी कुमार, अखाड़ा प्रभारी सुनील शाह सहित दो सौ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।
एसपी ने मामले की मानीटरिंग के लिए एक टीम गठित की है। बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव उसके प्रमुख बनाए गए हैं। उधर, विधायक अनंत ओझा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि प्रशासन इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से निबटे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।