Move to Jagran APP

IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर

IRCTC Tour Package भारतीय रेलवे की आईआरसीटीसी शाखा देश में पर्यटन को लगातार बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके तहत पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करेगी। यह टूरिस्ट ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी। इस यात्रा की शुरुआत 18 मई से होगी और 26 मई को सभी यात्रियों को वापस लेकर लौटेगी।

By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:04 PM (IST)
Hero Image
IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, साहिबगंज। IRCTC Tour Package आईआरसीटीसी के निखिल प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी की पूर्वी क्षेत्र कोलकाता से 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरुआत करेगी, जिसके तहत रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 33 फीसद रियायत दे रही है।

यह पर्यटन ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी, जो मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, क्यूल, पटना स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार कर माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या धाम के दर्शन कराते हुए 26 मई को वापस गंतव्य स्थान लौटेगी।

यह यात्रा 18 मई से लेकर 26 मई तक होगा। पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिन का होगा। स्लीपर क्लास की ट्रेन में प्रत्येक यात्री से 17 हजार 900 बुकिंग चार्ज लिया जाएगा। साहिबगंज के लोगो के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन भागलपुर या रामपुरहाट है।

विजयवाड़ा मंडल पर रोलिंग ब्लॉक

आगामी 29 अप्रैल से 26 मई तक विजयवाड़ा मंडल पर रोलिंग कारिडोर ब्लाक के कारण दो ट्रेनों के मार्ग होगा परिवर्तन। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को दिया।

इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन

22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस 29 अप्रैल 06, 13 और 20 मई को होने वाली यात्रा को विजयवाड़ा-गुडीवाड़ा-भीमावरम टाउन-निड़दवोलू के रास्ते चलाई जाएगी।

12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस 01, 08, 15 और 22 मई को होने वाली यात्रा को निड़दावोलु-भीमावरम-गुडीवाड़ा-विजयवाड़ा के रास्ते चलाई जाएगी। ट्रेन का ठहराव एलुरु स्टेशन में नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

Ticket Cancellation Charges: रेलवे का बड़ा फैसला! अब वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर कटेंगे इतने रुपये

Summer Special Train : झारखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइम टेबल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।