Jharkhand Crime: तुषार मंडल की हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बंद, राजमहल में आज होगा अंतिम संस्कार; पुलिस के हाथ अब तक खाली
टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र तुषार मंडल की राजमहल में हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने खुद अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी है क्योंकि सभी बहुत गुस्से में हैं और आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आज राजमहल में तुषार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। तुषार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
संवाद सहयोगी, राजमहल/तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला निवासी रंजीत मंडल के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय तुषार मंडल की हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने स्वत: अपनी-अपनी दुकान बंद कर रखी है। लोगों में काफी आक्रोश है। वे आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
तुषार के अंतिम संस्कार की चल रही है तैयारी
बुधवार की सुबह तुषार मंडल का शव राजमहल अनुमंडल अस्पताल से तीनपहाड़ लाया गया। यहां स्वजनों ने शव का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को पुन: राजमहल ले जाया गया है। वहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
इस मामले में उसके मामा कुमुद रंजन राय के आवेदन पर राजमहल थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मृतक के मोबाइल के काॅल डिटेल के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुमुद रंजन राय आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं।
सोमवार की रात की गई थी हत्या
गौरतलब हो कि सोमवार की रात धारदार हथियार से मारकर तुषार मंडल की हत्या कर दी गई थी। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था।शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।