Lok Sabha Election: झामुमो ने इस पार्टी के साथ कर दिया 'खेला'! 6 मार्च को यह नेता थामेंगे JMM का दामन
Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव की तारीखे जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सभी दलों की तैयारियां तेज होती जा रही है। हर पार्टी अपनी स्ट्रेटजी सेट करने में जुटी है। भाजपा से लेकर कांग्रेस झामुमो राजद समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों में तोड़ जोड़ का खेल चल रहा है। इसी तरह से झामुमो ने भी झारखंड में खेल कर दिया है।
संवाद सहयोगी, राजमहल (साहिबगंज)। झामुमो जिला कार्यसमिति द्वारा आगामी छह मार्च को उधवा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सूबे के मंत्री हाफीजुल हुसैन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद विजय हांसदा उपस्थिति रहेंगे।
इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी की ओर से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके मो. ताजुद्दीन राजा उर्फ एमटी राजा दोबारा झामुमो का दामन थामेंगे।
झामुमो जिला सचिव सुरेश टुडू ने दी जानकारी
इस संदर्भ में झामुमो जिला सचिव सुरेश टुडू ने बताया कि मिलन समारोह के दौरान एमटी राजा का झामुमो पार्टी में वापसी अर्थात घर वापसी तय है।इस दौरान सूबे के दो मंत्रियों के अलावा सांसद विजय हांसदा, जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी सहित जिला कमिटी, केन्द्रीय कमेटी व प्रखंड कमेटी के सभी सदस्यगण व पदाधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-
Lok Sabha Election: 1+1+1... तो ये है BJP का नया फॉर्मूला, I.N.D.I.A के सामने फिर खड़ी होगी बड़ी मुश्किल!
Lok Sabha Election: झारखंड की इन सीटों पर कांग्रेस ने बना ली अलग स्ट्रेटजी! BJP भी अलर्ट, ये है मास्टरप्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Lok Sabha Election: झारखंड की इन सीटों पर कांग्रेस ने बना ली अलग स्ट्रेटजी! BJP भी अलर्ट, ये है मास्टरप्लान