'हेमंत सोरेन को परेशान कर रही मोदी सरकार...' ED के खिलाफ सड़कों पर उतरे JMM कार्यकर्ता; पूरा साहिबगंज बंद
ईडी की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं के आह्वान पर बुधवार को साहिबगंज में बंद बुलाया गया है। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिलकर बांस-बल्ला लगाकर चक्का जाम कर दिया। दुकानों को बंद कराया जा रहा है। कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
जागरण टीम, साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार समन भेजने के विरोध में बुधवार को झामुमो द्वारा आहूत बंद जिले के कई भागों में काफी असरदार है। पतना, बरहेट व बोरियो में सुबह आठ बजे ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और सड़क को जगह-जगह जाम कर दिया। इससे इन क्षेत्रों में आवागमन बाधित है।
झामुमो कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
झामुमो जिला कमेटी के निर्देश पर बुधवार की सुबह सात बजे से ही पतना चौक व इमली चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिलकर बांस-बल्ला लगाकर चक्का जाम कर दिया। जो दुकान खुल रही थी या खुली थी उसे भी बंद करा दिया।
इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता नारे भी लगा रहे हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को परेशान कर रही है। इसे झामुमो कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर जमे हुए हैं कार्यकर्ता
मौके पर संजय गोस्वामी, प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेंब्रम, महेश साह, नजरूल अंसारी, राजू यादव, जितेंद्र यादव, राजेश गोप, इस्लाम शेख, मिथुन मंडल, संदीप भगत आदि परंपरागत ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर जमे हुए हैं। बरहेट में भी बंद असरदार है।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डुगडुगी बजाकर बरहेट बाजार के तीनमुहानी चौक, बरहड़वा बस स्टेशन शिवगादी चौक, बोरिया बस स्टेशन चौक सहित पूरे बाजार को बंद करा दिया। बंद में बरहेट तीनमुहानी में वाहनों की लंबी लाइन देखी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।