Move to Jagran APP

रुबिका के आखिरी गुनहगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने में निभाई थी अहम भूमिका

चर्चित रुबिका हत्याकांड में रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने मैनुल से पूछताछ की तो उसने उस वक्‍त सलीम का नाम लिया था। पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। रुबिका के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने में उसका भी हाथ था।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 25 Apr 2023 12:29 PM (IST)
Hero Image
रूबिका हत्याकांड का अंतिम आरोपित सलीम अंसारी गिरफ्तार।
संवाद सहयोगी, बोरियो (साहिबगंज)। बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रूबिका पहाड़िन हत्याकांड के अंतिम आरोपित सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की शाम बोरियो थाने की पुलिस ने उसे बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग पर चतरा धोंगरा में स्थित पहाड़ी होटल के पास से गिरफ्तार किया। वह बाइक से कहीं जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

मैनुल ने पूछताछ में लिया था सलीम का नाम

घटना के बाद वह हैदराबाद भाग गया था। इन दिनों ईद मनाने आया था। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। वह बोरियो के ही फाजिल टोला का रहने वाला है तथा जेल में बंद स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन का दामाद है। फरवरी में नई दिल्ली से गिरफ्तार इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित मैनुल अंसारी ने पूछताछ के दौरान उसका नाम बताया था। इसके बाद पुलिस उसकी खोज में जुटी थी।

मैनुल ने पुलिस के सामने उगले थे कई राज

रूबिका हत्‍याकांंड के बाद से मैनुल अंसारी खुद भी फरार चल रहा था। वह दिलदार का मामा और इस कांड का मास्टर माइंड है। आखिरकार जब 64 दिनों की पड़ताल के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई थी, तो उसने हत्‍या से जुड़े कई ऐसे राज उगले थे, जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए। 

शव के टुकड़ों को बिखेरने में सलीम ने दिया था मैनुल का साथ

सलीम अंसारी ने मैनुल अंसारी के साथ मिलकर शव के टुकड़ों को इधर-उधर फेंका था। गौरतलब हो कि 17 दिसंबर, 2022 को बोरियो में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के पास से एक महिला का पैर बरामद किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मानव शरीर के 18 टुकड़े मिले। पता चला कि बोरियो के दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी रूबिका पहाड़िन की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया गया है।

जेल में बंद रूबिका हत्‍याकांड के सभी आरोपित 

इस मामले में दिलदार अंसारी, उसके पिता मुस्तकीम अंसारी, मां मरियम निशा, पहली पत्नी सरैजा खातून, बहन गुलेरा खातून, भाई महताब अंसारी व आमिर अंसारी, स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन, उसकी पत्नी शहर बानो, मैनुल अंसारी व उसकी पत्नी जरीना बीबी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।