'हेमंत ने आदिवासियों को ठगा', लोबिन हेम्ब्रम के बदले सुर; BJP में जाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पर बोला हमला
Lobin Hembram झारखंड में झामुमो को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेता लोबिन हेम्ब्रम ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला। उन्होंने हेमंत सरकार पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा में जाने की वजह बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया।
जागरण संवाददाता, बोरियो (साहिबगंज)। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार साहिबगंज पहुंचे बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासियों को सबसे ज्यादा अगर किसी ने ठगा है तो वह हेमंत सोरेन हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी।
पुराने साथियों को कर दिया दरकिनार : लोबिन
बोरियो के ग्वाला मोड़ पर उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हेमंत सोरेन पर आस्था जताई थी, लेकिन सभी पुराने साथियों को दरकिनार कर दिया गया। मान सम्मान तक नहीं दिया।चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया। बहुत ही अच्छा उनका कार्यकाल था, लेकिन उन्हें हटाकर पुन: हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन गए। चंपई सोरेन को भी भाजपा का दामन थामना पड़ा।
पीएम मोदी और अमित शाह से हूं प्रभावित : हेम्ब्रम
लोबिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से प्रभावित होकर वह भाजपा में आए हैं। झामुमो में घुटन महसूस हो रही थी। अब पहले वाला झामुमो नहीं रहा।लोबिन ने कहा कि उन्होंने स्थानीय मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जिस वजह से झामुमो से उन्हें निष्कासित कर दिया गया। हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी तो नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देंगे। यहां के नौजवानों को ठेकेदारी देंगे।स्थानीय नीति लागू करेंगे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। 85 प्रतिशत तक रायल्टी देने वाला ललमटिया कोयला खदान के सीएसआर फंड से 300 बेड का अस्पताल महागामा में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में संताल परगना के सभी सीटों में बीजेपी कमल खिलाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।