Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand News: साहिबगंज जिले में मलेरिया से हाहाकार, इस माह अब तक मिले 228 मरीज; बढ़ी चिंता

Jharkhand News झारखंड के साहिबगंज जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है इस माह में 228 मरीज मिल चुके हैं। बोरियो के दपानी गांव में सबसे अधिक 76 मरीज मिले हैं। इस साल कुल 322 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग चिंतित है और नियंत्रण के लिए तैयारियों में जुटा है लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By Shiv Shankar Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 29 Sep 2024 01:20 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, साहिबगंज। साहिबगंज जिले में मलेरिया का विस्फोट हो गया है। इस माह में अब तब इसके 228 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से सबसे अधिक 76 मरीज बोरियो के दपानी गांव में मिले हैं। इस साल अब तक कुल 322 मरीज मिल चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

इससे निबटने की तैयारियों में विभाग जुटा हुआ है। हालांकि, इसपर काबू पाने में विभाग सफल नहीं हो पा रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। विगत कई साल से मलेरिया नियंत्रण में था लेकिन अचानक से इसमें वृद्धि हो गई। साहिबगंज से पूर्व पड़ोसी जिले गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में बड़ी संख्या में इसके मरीज मिले थे।

निबटने पर सालोंभर काम

मलेरिया, कालाजार, डेंगू आदि की रोकथाम के लिए विभाग सालोंभर काम करता है। जागरूकता कार्यक्रम पर हर साल लाखों रुपये खर्च होते हैं। नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराया जाता है। मच्छरदानी का भी वितरण किया जाता है। इसके बाद भी विभाग इसपर काबू नहीं पा रहा है।

जानकारों की मानें तो इन बीमारियों से निबटने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की ठीक से जांच पड़ताल हो तो बड़ा खुलासा हो सकता है। नौ सितंबर को मंडरो प्रखंड के सिमरिया गांव की एक पहाड़िया बच्ची की मौत कथित रूप से मलेरिया से होने के बाद यह बीमारी चर्चा में आई।

हालांकि, विभाग ने अब तक बच्ची की मौत का कारण मलेरिया नहीं माना है। उधर, इस मामले के सामने आने के बाद जांच पड़ताल तेज हुई तो 228 मरीज अब तक मिल गए। इससे पूर्व इक्का-दुक्का मरीज ही मिलते थे। इस वजह से विभाग अपनी पीठ थपथपाते रहता था।

जिले में अब तक 90 गांव में शिविर लगाकर संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। इस दौरान 322 मरीज मिले। अगस्त तक 23 साधारण मलेरिया व 66 ब्रेन मलेरिया के मरीज मिले थे। विभागीय कर्मियों के अनुसार वैसे 14 गांव को चिन्हित किया गया है जिसमें दो से अधिक मरीज मिले हैं।

प्रखंड वार मलेरिया का रिपोर्ट

प्रखंड मरीज

बरहेट 65

बरहड़वा 05

बोरियो 202

मंडरो 11

पतना 04

राजमहल 15

सदर ब्लाक 14

तालझारी 05

उधवा 01

कुल 322

माहवार मरीज

जनवरी 08

फरवरी 06

मार्च 08

अप्रैल 08

मई 08

जून 10

जुलाई 18

अगस्त 25

सितंबर 228

कुल 322

डेंगू के 78 मरीज मिले

साहिबगंज जिले में डेंगू के मरीजों की खोज के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जिले के 50 गांवों में अब तक डेंगू की जांच की गई है। 419 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिनमें डेंगू के 78 मरीज मिले। इनमें से कुछ ठीक हो चुके हैं। कुछ निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

सदर अस्पताल में मरीज जांच कराने आता तो है लेकिन रिपोट पाजीटिव आने के बाद तुरंत इलाज के लिए बाहर निकल जाता है। डेंगू में मरीज को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ती है जिसकी कोई व्यवस्था यहां नहीं है। इसके लिए भागलपुर या मालदा जाना पड़ता है।

हालांकि, प्लेटलेट चढ़ाने के लिए डीएमएफटी फंड से मशीन की खरीदारी हो चुकी है। लेकिन रजिस्ट्रेशन के अभाव में धूल फांक रही है। इस मशीन को चलाने के लिए कोई आपरेटर नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू जांच के दौरान 17 ऐसे गांव को चिन्हित किया गया है जहां दो या दो से अधिक मरीज मिले हैं। जिले के गणेशपुर में डेंगू के आठ मरीज मिले हैं। पाकुड़ के 10 संदिग्ध मरीजों की भी जांच यहां की गई जिनमें छह डेंगू के मरीज मिले।

प्रखंडवार डेंगू के मरीज

बरहड़वा 05

बोरियो 01

राजमहल 02

सदर शहरी 62

उधवा 02

पाकुड़ 06

जिले के कुछ भागों में मलेरिया के कुछ मरीज मिले हैं। उनसे निबटने के लिए विभाग युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। जल्द ही उसपर काबू पा लिया जाएगा।-डॉ. प्रवीण संथालिया, सीएस, साहिबगंज

यह भी पढ़ें-

Naxalite Surrender: 10 लाख के इनामी नक्सली ने डाला हथियार, सरेंडर के बाद साथियों से भी कर दी बड़ी अपील

कोल इंडिया के एक लाख से अधिक कर्मियों का लटक सकता है प्रमोशन, BCCL को भेजा गया पत्र

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें