Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

हृश्रख् ह्लद्धद्ग द्घड्डष्द्बद्यद्बह्लब् श्रद्घ ह्वद्यह्लह्मड्डह्यश्रह्वठ्ठस्त्र द्बठ्ठ क्त्रड्डद्भद्वड्डद्धड्डद्य स्ह्वढ्ड-ष्ठद्बक्द्बह्यद्बश्रठ्ठड्डद्य ॥श्रह्यश्चद्बह्लड्डद्य ड्डद्यह्यश्र

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 07:16 PM (IST)
Hero Image
अब राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

अब राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

संवाद सहयोगी, राजमहल : विधायक अनंत कुमार ओझा ने मंगलवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में अल्ट्रासाउंड सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। अस्पताल उपाधीक्षक डा. उदय टुडू एवं अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन हेतु प्रतिनियुक्त चिकित्सक डा. खालिक अंसारी की उपस्थिति में विधायक ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाना है। यह सुविधा वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन मिलेगी परंतु जल्द ही यह सुविधा सभी दिन बहाल कर दी जाएगी। इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के मध्यम व निर्धन आय वाले रोगियों एवं उनके परिजनों पर कम आर्थिक दबाव भी पड़ेगा तथा सुविधा के लिए क्षेत्र से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं होगी। मौके पर मौजूद डा. उदय टुडू ने बताया कि राजमहल क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अभी तीन दिनों मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार के दिन सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही इसकी सुविधा मिलेगी। जल्द ही विभागीय निर्देश और अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक के उपरांत अन्य निर्णय लिए जाएंगे। इस क्रम में डा. खालिक अंसारी, डा. राजकुमार साह ने भी अपने संबोधन में इसे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। मौके पर डा. गुफरान, डा. अंजु एल मोहन, भाजपा कार्यकर्ता किशोर जैन, मधुप गुंजन, अर्जुन प्रमाणिक, भरत चौधरी, राजू सरकार, आलोक राय, शशि कर्ण, पार्थ कुमार दत्ता आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें