Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल चौकस

मालदा टाउन से आनंदविहार जा रही 14003 अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दूर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल चौकस हो गया है। बुधवार सुबह 6 बजे के करीब रायबरेली के पास के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन सहित नौ बोगी पटरी से उतर जाने के कारण छह यात्रियों की मौत होने एवं दर्जनों के घायल होने के बाद मालदा रेल मंडल की ओर से भी पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Oct 2018 05:58 PM (IST)
Hero Image
न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल चौकस

साहिबगंज : मालदा टाउन से आनंदविहार जा रही 14003 अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद मालदा रेल मंडल चौकस हो गया है। बुधवार सुबह 6 बजे के करीब रायबरेली के पास के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के इंजन सहित नौ बोगी पटरी से उतर जाने के कारण छह यात्रियों की मौत होने एवं दर्जनों के घायल होने के बाद मालदा रेल मंडल की ओर से भी पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसमें साहिबगंज रेलवे स्टेशन के लिए 6436 222062 नंबर शामिल है। इसके अलावा मालदा के लिए 0312 266000,भागलपुर के लिए 0641 2422433, न्यू फरक्का 7595046555 एवं जमालपुर रेलवे स्टेशनों के लिए 06344 243101 भी नंबर जारी किया गया है। ट्रेन मालदा से आनंदविहार जा रही थी। इस इलाके के यात्रियों के भी ट्रेन में सफर करने की संभावना के मद्देनजर ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रायबरेली के पास के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के समीप मालदा टाउन से आनंदविहार जा रही 14003 अप न्यू फरक्का एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद कई यात्रियों ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर बताया कि ट्रेन की कई बोगियां काफी पुरानी है जिसे मालदा रेल मंडल की ओर से चलाया जा रहा है, जबकि यह रेल मंडल की महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन है। रेलवे की बोगियों को बदलने की मांग भी अब रेल मंडल के बरहड़वा, साहिबगंज के रेल यात्री कर रहे हैं।