Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे इंस्टीट्यूट की होगी मरम्मत

डीआरएम ने कहा कि रेलवे इंस्टीट्यूट का पिछला हिस्सा जर्जर हो गया। इसलिए शीघ्र ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jan 2021 06:15 AM (IST)
Hero Image
रेलवे इंस्टीट्यूट की होगी मरम्मत

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : डीआरएम यतेंद्र कुमार ने शुक्रवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित एसएम कार्यालय, टिकट काउंटर एवं नवनिर्मित ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। दिव्यांगों के लिए स्टेशन परिसर में लगे लिफ्ट को भी देखा। इसके बाद वे रेलवे कालोनी पहुंचे जहां टाकीज फील्ड व रेलवे इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे इंस्टीट्यूट का पिछला हिस्सा जर्जर हो गया। इसलिए शीघ्र ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी। कहा कि बहुत जल्द स्टेशन परिसर में कैमरे भी लगा दिए जाएंगे। सुरक्षा को मद्देनजर हर आते-जाते लोगों एवं शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बताया कि जो ट्रेनें बंद है, उनका परिचालन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। कहा कि उम्मीद है कि फरवरी माह तक सभी ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह होने लगेगा। उन्होंने क्रू बुकिग लॉबी, पार्किंग, स्टेशन परिसर में लगे ऐतिहासिक इंजन आदि का निरीक्षण किया। मौके पर गोकुल प्रसाद सिंह, सौविक बनर्जी, सत्येंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह, एसके सुमन, विद्युत मंडल, आरएस पांडेय, जेपी यादव आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें