Rajmahal Lok Sabha Result: राजमहल सीट कैसे हार गई BJP? पार्टी ने राज से उठाया पर्दा; कहा- साजिश की गई
Jharkhand News लोकसभा चुनाव-2024 से पहले राजमहल लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम डिलीट कर दिए गए थे। सिर्फ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के तहत राजमहल विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से ही आठ से दस हजार नाम उड़ा देने का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने चुनाव आयोग से की है।
डा. प्रणेश/कालीचरण मंडल, साहिबगंज। Jharkhand News: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले राजमहल लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम डिलीट कर दिए गए थे। सिर्फ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के तहत मतदाता सूची से ही आठ से दस हजार नाम उड़ा देने का आरोप लगा है।
इस मामले की शिकायत राजमहल के विधायक और भाजपा नेता अनंत ओझा ने चुनाव आयोग से की है। राजमहल लोकसभा सीट से तला मरांडी को भाजपा की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था।
मतदाता सूची से नाम उड़ा देने से हजारों लोग मतदान से वंचित
भाजपा विधायक ने कहा कि मतदाता सूची से नाम उड़ा देने के कारण हजारों की संख्या में लोग मतदान से वंचित हो गए थे। एक तरफ चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान की बात कहता रहा तो दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान नहीं कर पाए। राजमहल विधान सभा क्षेत्र से हर चुनाव में बढ़त बनाने वाली भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 3597 वोट से पिछड़ गई। इसके बाद भाजपा नेताओं ने इसकी पड़ताल शुरू की तो यह बात सामने आई।राजमहल विधायक अनंत ओझा ने इस मामले से चुनाव आयोग को भी अवगत कराया है। इसके लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वैसे अब तक बीएलओ के माथे पर ठिकरा फोड़ा जा रहा है लेकिन जितनी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाया गया है वह किसी बीएलओ के बूते की बात नहीं है।
बांग्लादेशी कनेक्शन की आशंका
इसमें किसी बड़ी साजिश की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है क्योंकि बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से राजमहल विधानसभा क्षेत्र की डेमोग्राफी में काफी बदलाव हो चुका है। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बाद अब राजमहल में भी मुस्लिम समुदाय के लोग निर्णायक भूमिका में आ चुके हैं। मतदाता सूची से सिर्फ हिंदुओं का ही नाम गायब हुआ है।कहा जाता है कि सबसे अधिक तीनपहाड़ मंडल क्षेत्र के मतदाताओं का नाम गायब हुआ है। यह सभी भाजपा के परंपरागत वोटर हैं। भाजपा तीनपहाड़ मंडल के अध्यक्ष सागर मंडल कहते हैं कि तीनपहाड़ मंडल के कुल 60 मतदान केंद्र से जुड़े करीब दो हजार मतदाता का नाम मतदाता सूची से गायब है। इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब होना एक संयोग नहीं हो सकता है। उन्होंने इसे प्रतिद्वंदियों की सोची समझी साजिश बताया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।