Move to Jagran APP

Rajmahal Vidhan Sabha Seat: राजमहल सीट पर हो गया खेला, बड़े पैमाने पर बोगस मतदान का आरोप, BJP पेनड्राइव लेकर पहुंची

Rajmahal Election 2024राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के चुनाव अभिकर्ता रामानंद साह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजमहल सीट के तीन दर्जन मतदान केंद्र पर पर बोगस मतदान हुआ है। इसके लिए उन्होंने साक्ष्य के रूप में पेनड्राइव दिया है। उपायुक्त हेमंत सती ने शिकायत मिलने के बाद वीडियोग्राफर को संबंधित मतदान केंद्रों का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।

By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
राजमहल विधानसभा सीट के प्रत्याशी अनंत ओझा (जागरण)
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के चुनाव अभिकर्ता रामानंद साह ने दियारा क्षेत्र के करीब तीन दर्जन मतदान केंद्रों पर बोगस मतदान की शिकायत निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारियों से की है।

अपनी शिकायत के समर्थन में कुछ वीडियो भी पेन ड्राइव में उपलब्ध कराया है। उपायुक्त हेमंत सती ने शिकायत मिलने के बाद वीडियोग्राफर को संबंधित मतदान केंद्रों का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि वीडियो फुटेज देखने के बाद इस संबंध में किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा। चुनाव अभिकर्ता ने कहा कि बूथ नंबर 358 एवं 359 पर बोगस मतदान की शिकायत मिलने के बाद हमारे प्रत्याशी पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी से इसकी शिकायत की पीठासीन पदाधिकारी से की लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र संख्या 250 पर बोगस मतदान मीडिया की सुर्खिंया भी बनी। उन्होंने 232, 233, 234, 235, 236, 237 सहित करीब तीन दर्जन मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान की मांग की है। गौरतलब है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 163 प्राथमिक विद्यालय हाथीगढ़ में दूसरे का वोटर कार्ड लेकर मतदान करने पहुंचे युवक को मतदान कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हालांकि, बाद में वह भाग गया। बताया जाता है कि युवक बाबी रविदास का वोटर कार्ड और पर्ची लेकर मतदान के लिए लाइन में खड़ा था।

शंका होने पर कर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह अपना नाम व पता सही नहीं बता पाया। इसके बाद उसे वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति के कहने पर वह वोट देने गया था। हालांकि युवक कुछ ही देर में चकमा देकर भाग गया। उधवा में भी एक किशोर फर्जी मतदान की कोशिश में पकड़ा गया था।

हालांकि, इस बार सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में सभी मतदान केंद्रों का वीडियो फुटेज प्रशासन के पास उपलब्ध है। ऐसे में उसकी जांच करने के बाद बोगस मतदान को आसानी से पकड़ा जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।