Move to Jagran APP

भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन कल

संवाद सहयोगी साहिबगंज भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को

By JagranEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 08:05 PM (IST)
Hero Image
भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन कल

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने तैयारियां शुरू कर दी है। स्थानीय बाजार रंग-बिरंगी आकर्षक राखी से पटा हुआ। बाजारों में खासकर राखी की दुकान में वाहनों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इसको लेकर स्थानीय बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है।बाजारों में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की आकर्षक रंग-बिरंगी राखी की बिक्री हो रही है। दुकानदार मनोज ने बताया कि राखी की अच्छी बिक्री हो रही है। स्थानीय बाजार में 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की राखी उपलब्ध है।

मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता हुई

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : स्थानीय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बहनों द्वारा ऑनलाइन मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बहनों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य डा शैलेश मिश्र की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास एवं कौशल विकास का अनूठा प्रयोग अविस्मरणीय पल राखी बनाओ एवं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता सफल रही। प्रतियोगिता बहनों के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सुअवसर प्रदान करती है। मेहंदी रचाओ व आने वाले पवित्र उत्सव भाई बहनों की अमिट प्रेम का घोतक रक्षाबंधन की सबको अग्रिम आत्मीय वंदन के साथ हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। समिति के सभी सदस्यों ने भी मेहंदी रचाई, राखी बनाओ प्रतियोगिता में बहनों को शुभकामनाएं दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।