रुबिका हत्याकांड: दिलदार की मां और मामा के दोस्त मैनुल हक मोमिन से थाने में पूछताछ, मामा की हो रही तलाश
बुधवार को दोनों आरोपितों दिलदार की मां और स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन से बोरिया थाने में पूछताछ हुई। इससे पहले दोनों की सेहत की जांच कराई गई। पूछताछ में दोनों ही ज्यादा कुछ नहीं कहा है। पुलिस को अब दिलदार के मामा की तलाश है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 22 Dec 2022 12:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। रुबिका उर्फ रेबिका हत्याकांड की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचना चाहती है। इस क्रम में पुलिस ने बुधवार को मामले के मुख्य आरोपित स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन व दिलदार अंसारी की मां मरियम निशा को रिमांड पर लिया। यह मामला एडीजे वन धीरज कुमार की कोर्ट में है। पुलिस ने चार दिन का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने मात्र दो दिन की रिमांड स्वीकृत की। इसके बाद बुधवार की रात पुलिस दोनों को लेकर बोरियो थाना पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पूर्व बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात में दोनों की स्वास्थ्य जांच करायी गयी। हालांकि, अब तक की पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कोई विशेष जानकारी नहीं दी है।
किराए के इसी मकान में दिलदार के साथ रुबिका ने गुजारे थे दिन, पहले पति से हुई बेटी भी आई थी मां से मिलने
पुलिस को है मैनुल के दिल्ली में होने का शक
उधर, पुलिस फरार आरोपित मैनुल अंसारी का गिरफ्तारी वारंट भी कोर्ट से प्राप्त करने की तैयारी में है। गुरुवार को पुलिस इसके लिए आवेदन देगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह दिल्ली में है। ऐसे में बिना वारंट के उसके वहां से लाने में परेशानी होगी। वारंट प्राप्त करने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करेगी। पुलिस ने उसके स्वजनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रही है।चार बेटों और एक बेटी का बाप है मैनुल
बताया जाता है कि उसके छह बेटे हैं जिनमें से चार मुंबई में काम करता है। एक बेटी की शादी मंडरो प्रखंड के तेतरिया में हुई है। दो बेटों के बारे में पुलिस को अब तक कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है। उसके घर के आसपास के लोगों को भी कोई विशेष जानकारी नहीं है।रुबिका हत्याकांड में दिल दहलाने वाला खुलासा, पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उधेड़ी खाल, अंगूठे से हुई पहचान
बीते शुक्रवार को रुबिका को उतारा गया मौत के घाट
गौरतलब हो कि बोरियो के दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी रुबिका पहाड़िन की हत्या गत शुक्रवार को गला दबाकर कर दी गयी थी। बाद में उसके शव को 18 टुकड़ो में काट कर फेंक दिया गया था। बोरियो में ही आंगनबाड़ी केंद्र के पास उसका एक पैर मिला जिसके बाद मामला खुला। इस मामले में पुलिस ने दिलदार अंसारी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिलदार का मामा मैनुल अंसारी अब भी फरार है।
टुकड़े-टुकड़े होने के बाद ताबूत में घर लौटी रुबिका, दहाड़ मारकर रोने लगे घरवाले, नजारा देख नहीं थम रहे आंसू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।