साहिबगंज के तीनपहाड़ में दिखेगी जयपुर पैलेस की झलक, भव्य होगा मां दुर्गा का पंडाल; 1936 से की जा रही पूजा-अर्चना
साहिबगंज के तीनपहाड़ में इस दुर्गा पूजा में आपको जयपुर पैलेस की झलक देखने को मिलेगी। तीनपहाड़ स्टेशन परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसका डिजाइन जयपुर पैलेस से मिलता-जुलता होगा। हां आजादी से पूर्व 1936 से पूजा अर्चना की जा रही है। बंगाली पद्धति से माता की पूजा अर्चना की जाती है। नवमी व दशमी को विशाल मेला लगता है।
नाचते-झूमते मंदिर में आते हैं आदिम जनजाति के लोग
विजयदशमी की शाम को पहाड़ से आदिम जनजाति (पहाड़िया) नाचते-झूमते हुए आते हैं और मंदिर में आकर मां के दर्शन करते हैं। तीनपहाड़ में दुर्गा पूजा को सफल बनाने में दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यहां से पूरा जिले को आपसी सद्भावना का संदेश जाता है।वॉलंटियर की तैनाती की गई
इस बार दुर्गा पूजा के दौरान जयपुर पैलेस के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी तैयारी चल रही है। यहां पूजा के दौरान काफी भीड़ उमड़ती है। - राजू कुमार भगत, सचिव, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी तीनपहाड़
ये भी पढ़ें- Dhanbad: धनबाद में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का होगा इलाज, अस्पताल प्रबंधन की तैयारियां तेज; मिलेगी ये सुविधाएंदुर्गा पूजा के दौरान यहां भव्य मेला भी लगता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। सभी समुदाय के लोग पूजा को सफल बनाने में योगदान देते हैं। - पिंटू कुमार यादव, कोषाध्यक्ष, सार्वजनिक पूजा कमेटी तीनपहाड़