होशियार! आम जनता लिखेगी थानेदारों की एसीआर, SP Amit Kumar ने कुर्सी संभालते ही दिखाया एक्शन
SP Amit Kumar झारखंड में साहिबगंज जिले के थानेदारों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) अब आम लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर दर्ज होगी। एसपी अमित कुमार सिंह ने अपनी कुर्सी संभालते ही कड़े निर्देश दे दिए हैं। अब थानेदारों को आम लोगों से मेलजोल बढ़ाने और नियमित रूप से गश्त करनी होगी। थानेदार स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं से संवाद भी करेंगे।
डा. प्रणेश, साहिबगंज। संताल परगना के साहिबगंज जिले के थानेदारों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) अब आमलोगों से मिले फीडबैक के आधार पर लिखी जाएगी। यानी जनता ही थानेदारों का एसीआर लिखेगी।
दो सप्ताह पूर्व जिले का प्रभार संभालने वाले एसपी अमित कुमार सिंह ने पहली बैठक में ही सभी थानेदारों को आमलोगों से मेलजोल बढ़ाने का निर्देश दिया है।पुलिस अधीक्षक का मानना है कि पुलिस थाना तक ही सिमटी रहेगी तो अपराधी सड़कों पर आकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगेंगे, जबकि पुलिस सड़क पर रहेगी तो अपराधी उसके डर से अपने घरों में छिप जाएंगे।
ऐसे में एसपी ने सभी थानेदारों को नियमित रूप से गश्त करने, स्कूल-कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद करने तथा आम लोगों से मुलाकात करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सभी थानेदार रेडी भी हो गए हैं।
एसपी खुद जनता से लेंगे फीडबैक
थानेदार स्कूल-कालेजों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। एसपी ने थानेदारों से स्पष्ट कहा कि वह स्वयं भी स्कूल-कालेजों में जाएंगे और वहां के बच्चे थानेदार को पहचानते हैं या नहीं यह पूछेंगे। इसी आधार पर उनका एसीआर लिखा जाएगा।इधर, डीजीपी के निर्देश के बाद 10 सितंबर को संताल परगना के विभिन्न जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साहिबगंज के तीनों पुलिस अनुमंडलों में उस दिन कार्यक्रम होगा।तमाम पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके लिए विगत एक सप्ताह से सभी थाना क्षेत्रों में माइकिंग कराई जा रही है।10 सितंबर को साहिबगंज में पोखरिया टाउन हाल, राजमहल टाउन हाल तथा पतना ब्लाक के सेमिनार हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमलोगों की शिकायत सुनी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।