Jharkhand News: भाड़े के स्टाफ के भरोसे चल रहा सखी वन स्टाॅप सेंटर, चार साल में मात्र 82 पीड़ित महिला पहुंची
साहिबगंज के सखी वन स्टाॅप सेंटर में अपना कोई स्टाफ नहीं है जो किसी केस को सुलझा सके। यहां स्थायी रुप से न तो केस वर्कर है और न काउंसलर है न इंचार्ज है। यह सेंटर सिर्फ दो पीएलवी स्टाफ सुविधा देवी व प्रेम लता टुड्डू के सहारे चलता है। इस सेंटर का उद्घाटन वर्ष 2019 में हुआ था तब से लेकर अब तक 82 पीड़ित महिलाएं पहुंची हैं।
By Shiv Shankar KumarEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 23 Nov 2023 02:37 PM (IST)
शिव शंकर कुमार, साहिबगंज। केन्द्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी योजना जिला में संचालित सखी वन स्टाॅप सेंटर में अपना स्टाफ नहीं है, जो किसी केस का निष्पादन कर सके। इस सेंटर का उद्घाटन वर्ष 2019 में ओल्ड नवोदय स्कूल के प्रांगन में हुआ था। बाद में विभाग के द्वारा अपना भवन बनाकर मुख्य सड़क सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष खोल दिया गया है।
अब तक नहीं हो सकी है स्टाफ की नियुक्ति
सेंटर खुलने के बाद विभिन्न पदों के लिए बहाली होने की बात आयी थी, लेकिन आज तक गाइड लाइन नहीं मिलने की वजह से स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो सकी।मजबूरन डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) ने अपने दो स्टाफ पीएलवी सुविधा देवी व प्रेम लता टुड्डू के सहारे सेंटर को चलाया जा रहा है। एक पीएलवी से माह में आठ दिन ड्यूटी लिया लिया जाता है।
दोनों पीएलवी अलटरनेट काम करते हैं यानि माह के 15 दिन काम होता बाकी दिन छुट्टी रहती है। यही वजह है असहाय, मानसिक रूप से पीड़ित महिला व लड़कियों का निष्पादन होने में परेशानी होती है क्योंकि स्थायी रुप से न तो केस वर्कर है और न काउंसलर है न इंचार्ज है। इस सेंटर में कम से कम आठ से दस स्टाफ की जरुरत है।
सखी वन स्टाॅप सेंटर का संचालन व माॅनिटरिंग जिला समाज कल्याण विभाग से किया जाता है। एक साथ पांच पीड़िता को अधिकतम पांच दिनों तक रखने का प्रावधान है। 2023 में अब तक 15 केस मिला है और उद्घाटन से आज तक 82 केस का निष्पादन हुआ है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
--
00फरवरी
--
03मार्च
--
01अप्रैल
--
00मई- 03जून
--
00जुलाई- 02अगस्त - 02सितंबर- 02अक्टूबर- 01नवंबर- 01यह भी पढ़ें: भूत छोड़ दिया है इसलिए तो...लोगों को डराकर ईसाई धर्म अपनाने को किया जा रहा मजबूर, मतांतरण के लिए बनाया जा रहा दबाव
यह भी पढ़ें: धनबाद में रद्द हुआ बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम जिला प्रशासन से नहीं मिली इजाजत; अब कोर्ट जाएंगे भाजपा विधायक ढुलू महतो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।