Move to Jagran APP

साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के बेटे की हादसे में मौत, मैजिक वैन की चपेट में आए युवक

साहिबगंज में अवैध खनन के आरोपित पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार शाम को हुआ। विजय हांसदा का 19 वर्षीय बेटा संजय हांसदा व भांजा 18 साल का शिरवन टुडू बाइक में सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए महादेवगंज आए थे। तभी एक मैजिक वैन की चपेट में आ गए।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 17 Oct 2023 09:16 AM (IST)
Hero Image
ईडी के गवाह विजय हांसदा के बेटे की मौत।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महादेवगंज पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में भवानी चौकी के ग्राम प्रधान व ईडी के गवाह विजय हांसदा के बेटे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे प्रारंभिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पोस्‍टमार्टम के बाद स्‍वजनों को सौंपा गया शव

हादसे के बाद स्वजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इस वजह से सदर अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। उन्होंने स्वजन को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

मैजिक वाहन की चपेट में आए दो युवक

भवानी चौकी निवासी विजय हांसदा का 19 वर्षीय पुत्र संजय हांसदा व भांजा 18 वर्षीय शिरवन टुडू बाइक में पेट्रोल लेने के लिए महादेवगंज आए थे।

पंप पर पेट्रोल लेने के बाद वह निकल रहा था तभी डाक लेकर आ रहे मैजिक वाहन की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डा. मोहन मुर्मू ने संजय हांसदा को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद लोगों ने मैजिक वाहन के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

मैजिक चालक संजय मंडल देवघर जिले के हरभंगा गांव का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: '...फिर भी सीना तानकर खड़ा हूं', CM हेमंत सोरेन ने चलाए तीखे 'शब्द' बाण, बोले- जैसा प्रधानाध्यापक वैसा स्कूल होगा

हंगामे को देख सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील

सड़क हादसे में मारे गए विजय हांसदा के बेटे संजय हांसदा के स्वजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। शव देने के लिए सदर अस्पताल में हंगामा कर दिया। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ ने सदर अस्पताल पहुंचकर समझाया-बुझाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ राहुल जी आनंद जी, सदर सीओ अब्दुल समद, सिविल सर्जन डा. अरविंद कुमार, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल आदि सदर अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: अवैध खनन के आरोपित सुनील यादव पर ईडी का शिकंजा, पांच दिनों पर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी जांच एजेंसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।