Move to Jagran APP

Shaibganj News:मिर्जाचौकी थानेदार कराते थे ट्रकों से वसूली, डीसी ने एसपी को पत्र लिख दी जानकारी

साहिबगंज के मिर्चाकौकी चौक पर पत्थर उत्खनन कर ढुलाई करने वाले गाड़ियों से पुलिस द्वारा वसूली थानेदार की सहमति पर होती थी। यहां पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी पर तैनात रहता था। इस संबंध में एसडीपीओ से पूछा अवैध खनन व परिवहन रोकने को क्या किया इसकी जानकारी मांगी है।

By Jagran NewsEdited By: Gautam OjhaUpdated: Wed, 23 Nov 2022 07:33 PM (IST)
Hero Image
साहिबगंज का मिर्चाचौकी चेकनाका जहां होती थी वसूली।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज : मिर्जाचौकी चेकपोस्ट पर पत्थर लदे ट्रकों से अवैध रूप से वसूली वहां के तत्कालीन थानेदार अशोक प्रसाद की सहमति से होती थी। इसमें कुछ पुलिस वालों के साथ-साथ वहां तैनात मजिस्ट्रेट भी शामिल थे। यह खुलासा डीसी रामनिवास यादव द्वारा एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा व सदर एसडीओ राहुल जी आनंद जी को भेजे गए पत्र से हुआ है।

डीसी ने अशोक प्रसाद के साथ-साथ संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसपी तो दंडाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए एसडीओ को पत्र भेजा है। एसपी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए एसडीपीओ की ओर से क्या कार्रवाई की गयी है इससे भी उन्हें अवगत कराया जाए। फिलहाल अशोक प्रसाद ट्रेनिंग के लिए हजारीबाग गए हुए हैं। सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को वहां का प्रभार दिया गया है।

6500 रुपया तक वसूली : कुछ दिन पूर्व उपायुक्त को मिर्जाचौकी चेकनाका पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। कुछ ट्रक चालकों ने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर डीसी को भेजा था। इसके बाद उपायुक्त ने अपने स्तर से भी इसकी जांच करायी। इसमें इस बात की पुष्टि हुई। कुछ ट्रक चालकों की मानें तो बिना चालान वाले ट्रकों से वहां 6500 रुपये से लेकर 8500 रुपये तक वसूली होती थी।

चालान वाले ट्रकों को जांच के नाम पर रोक दिया जाता था और बिना चालान वाले ट्रकों को रुपया लेकर जाने दिया जाता था। चालान वाले ट्रकों को रोके जाने से अक्सर वहां जाम भी लग जाता था। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पूर्व सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने भी वरीय अधिकारियों को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी थी जिसमें अवैध वसूली की बात कही गयी थी। ईडी ने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ समर्पित चार्जशीट में चेकनाका पर प्रति ट्रक 1500 रुपये वसूली का जिक्र किया है लेकिन वर्तमान में इससे कई गुना अधिक वसूला जा रहा था।

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने मिर्जाचौकी चेकनाका पर अवैध वसूली की शिकायत की थी। जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि वहां के थानेदार व कुछ पुलिसकर्मी दंडाधिकारी से मिलकर बिना चालान वाले ट्रक चालकों से वसूली कराते थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद एसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। सदर एसडीपीओ ने इसे रोकने के लिए क्या कार्रवाई की यह भी पूछा गया है।

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि उपायुक्त का पत्र मिला है। नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह के गलत कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।