बरहेट में डायरिया का प्रकोप: उल्टी-दस्त के बाद जान गंंवा रहे लोग, अब तक तीन की मौत; दर्जन भर बीमार
बरहेट में इन दिनों डायरिया का प्रकोप सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर बीमार हैं। इन सभी का इलाज जारी है। इस दौरान गांव में स्वास्थ्य कर्मी कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। मरीजों की मौत की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 06 Oct 2023 05:10 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बरहेट (साहिबगंज)। बरहेट प्रखंड की कुसमा संताली पंचायत के केतके टोला में डायरिया फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 50 वर्षीय बाबी मैसा पहाड़िया, उसकी बहन 65 वर्षीय सोनी पहाड़िन एवं 20 वर्षीय सुरजी पहाड़िन शामिल हैं।
गांव में मेडिकल टीम कर रही है कैंप
शुक्रवार की सुबह मुखिया देव सोरेन व पंचायत समिति सदस्य खगेंद्र साह काे इसकी जानकारी मिली। दोनों ने गांव में जाकर मामले की जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी।
इसके बाद बीडीओ साेमनाथ बनर्जी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हेमंत मुर्मू गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। चिकित्सकों की टीम गांव में ही कैंप कर रही है।
यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर आज हुई सुनवाई, सीएम ने कहा- जांच एजेंसी बार-बार कर रही परेशान
उल्टी दस्त के बाद हो गई ग्रामीण की मौत
गांव के करीब एक दर्जन अन्य लोग डायरिया से पीड़ित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब पांच दिन पूर्व ही सोनी पहाड़िन को उल्टी-दस्त शुरू हुआ।
इसी क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि शुक्रवार को बाबी मैसा पहाड़िया व सुरजी पहाड़िन की मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।