साहिबगंज मार्ग पर सामान्य हुआ रेल परिचालन
साहिबगंज होकर चलने वाली रद की गई आधा दर्जन ट्रेनें रविवार से सामान्य रुप से चलने लगी हैं। जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया था उन्हें भी मालदा रेल मंडल की ओर से चलाया जाने लगा है। मालदा रेल मंडल के जमालपुर में इंटरला¨कग का कार्य पूरा होने के बाद परिचालन सामान्य हो गया है।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 30 Sep 2018 05:57 PM (IST)
जागरण संवाददाता, साहिबगंज : साहिबगंज होकर चलने वाली रद की गई आधा दर्जन ट्रेनें रविवार से सामान्य रूप से चलने लगी है। जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया था उन्हें भी मालदा रेल मंडल की ओर से चलाया जाने लगा है। मालदा रेल मंडल के जमालपुर में इंटरला¨कग का कार्य पूरा होने के बाद परिचालन सामान्य हो गया है।
साहिबगंज रेल पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मालदा से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस नार्मल हो गई है। इसके अलावा आनंद बिहार एक्सप्रेस को भी चलाया जा रहा है। साहिबगंज होकर चलने वाली 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस व 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस, 53403 अप- रामपुरहाट-गया पैसेंजर व 53404 डाउन- गया- रामपुरहाट पैसेंजर, 53041 अप- हावड़ा-जयनगर पैसेंजर व 53042 डाउन-जयनगर- हावड़ा पैसेंजर, 53043 अप-हावड़ा -राजगीर पैसेंजर व 53044 डाउन-राजगीर-हावड़ा पैसेंजर का परिचालन भी होने लगा है। इसी प्रकार साहिबगंज होकर चलने वाली सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस, जमालपुर से हावड़ा तक चलने वाली सुपर एक्सप्रेस चलने लगी है। ब्रह्मपुत्र मेल, गोहाटी -लोकमान्य तिलक ट्रमिनल एक्सप्रेस का परिचालन भी सामान्य हो गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।