टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र की राजमहल में हत्या, मां से बोला था- घर आ रहा हूं पर... रेलवे लाइन के किनारे पड़ा था शव
Jharkhand Crime News तीनपहाड़ के टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र तुषार मंडल की राजमहल में हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपितों ने अपराध को अंजाम देकर शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। हालांकि अभी पलिस जांच कर रही है। मृतक दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। फिलहाल पित का हाथ बटा रहा था।
संवाद सहयोगी, राजमहल/तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के नीचे टोला निवासी 24 वर्षीय तुषार मंडल की हत्या सोमवार की रात धारदार हथियार से मारकर कर दी गई। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था।
शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।
रेलवे लाइन पर लोगों ने देखा शव
मंगलवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर राजमहल थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की।मामले के उदभेदन के लिए खोजी कुत्ते को बुलाया गया है। वह रंजीत मंडल का वह इकलौता बेटा था। वह दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। रंजीत मंडल टेंट-पंडाल का काम करते हैं। विगत कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहे थे।
इस वजह से तुषार मंडल घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था। अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -रांची में मुख्यमंत्री आवास का आज घेराव, हजारों टेट पास सहायक अध्यापक होंगे शामिल; इस वजह से हेमंत सोरेन से हैं नाराज
'आज हम पूरी कर रहे 26 साल की सेवा', बीजू जनता दल के स्थापना दिवस पर बोले सस्मित पात्रा; बीजेडी के उपाध्यक्ष ने भी कही अपनी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।