Shaibganj News:भूमि विवाद में महिला की हत्या, दो महिला समेत आठ गिरफ्तार
भूमि विवाद में समरी देवी की हुई हत्या के महज तीन घंटे बाद ही पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो महिला समेत आठ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपितों से जब तलाशी ली गई तो उनके पास से चार कट्टा पांच गोली तीन खोखा चाकू व बाइकें मिलीं।
By Jagran NewsEdited By: Gautam OjhaUpdated: Wed, 23 Nov 2022 06:33 PM (IST)
जागरण टीम, साहिबगंज/बरहेट/बोरियो : बोरियो की गौरीपुर निवासी समरी देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने घटना के तीन घंटे के अंदर सुलझा ली है। इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें मृतका की दो बहन भी शामिल है। आरोपितों की निशानदेही पर चार कट्टा, पांच गोली, तीन खोखा, हत्या में प्रयुक्त चाकू व तीन बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।
यह जानकारी बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दी। पकड़े गए आरोपितों में मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सिगरा रस्सी टोला का चार्लेस किस्कू, बोचाही मांझी टोला का सत्या किस्कू, भीमचक का बिट्टू किस्कू, गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बड़ा श्रीपुर चरण टोला का मुकेश मिर्धा, बोरियो थाना क्षेत्र के राजहन मांझी टोला का बाघराय हांसदा, श्यामचरण तुरी उर्फ बबलू तुरी, उसकी पत्नी तारामुनी देवी व गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया निवासी स्व. कालीचरण तुरी की पत्नी बासमती बेवा शामिल है। तारामुनी देवी व बासमती बेवा मृतका की बहन है। बासमती बेबा इन दिनों गौरीपुर स्थित मायके में ही रहती थी। एसपी ने बताया कि घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस घटना में कुछ अन्य आरोपित शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जमीन नहीं मिलने के डर हुई थी हत्या
बरहेट के बोड़बांध निवासी बाबूलाल तूरी की शादी बोरियो के गौरीपुर निवासी फूलमुनी की बेटी समरी देवी से हुई थी। फूलमुनी को चार बेटी है। बेटा नहीं है। इस वजह से शादी के बाद से बाबूलाल गौरीपुर में ही घर जमाई के रूप में रह रहा था। समरी की मां फूलमुनी के पास बालीडीह एवं गौरीपुर में काफी जमीन है। समरी की अन्य बहनों को लग रहा था कि इन दोनों के रहते जमीन का हिस्सा उनलोगों को नहीं मिलेगा।
इसी वजह से बहनों ने हत्या की साजिश रची। इसी क्रम में बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठिया-जेटके रोड में मोरंग नदी पर स्थित पुल के पास मंगलवार देर शाम अपराधियों ने दंपती पर हमला कर दिया। हमले में समरी की मौत हो गयी जबकि उसके पति को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उसे दुमका रेफर कर दिया गया।
झाड़फूंक के बहाने दोनों को बुलाकर की गई हत्या
पुलिस सूत्रों की मानें तो समरी देवी की एक बहन तारामुनी की शादी बोरियो में ही श्यामचरण तुरी उर्फ बबलू तुरी से हुई है। उसे लग रहा था कि बाबूलाल तूरी व समरी के रहते उनलोगों को जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा। इस वजह से उसने बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बड़ा श्रीपुर निवासी मुकेश मिर्धा से संपर्क किया।मुकेश ने उनलोगों की मुलाकात बाघराय हांसदा से करायी। ढाई लाख रुपये में दोनों की हत्या की बात तय हुई। मंगलवार को बाघराय ही गौरीपुर पहुंचा और झाड़-फूंक के बहाने दोनों को बाइक से बुलाकर ले गया। अंधेरा होने पर दोनों को बाइक से लेकर आ रहे थे। पूर्व निर्धारित साजिश के अनुसार अन्य लोग पुल के पास थे। तीनों वहां पहुंचे तो पहले से मौजूद लोगों ने घेर लिया। महिला की गला काट कर हत्या कर दी जबकि बाबूलाल तुरी को गोली मार दी। उसे मरा समझ कर सभी अपराधी भाग गए। बाबूलाल वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल गया और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।