Move to Jagran APP

पत्‍नी से मिलने अपने ससुराल जा रहा था दामाद, सड़क हादसे में हुई मौत, बेटे का शव देख बेहोश हुए पिता

Jharkhand News शर्मापुर मोड़-साहिबगंज मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के बाकुडी हटिया के पास बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के झिकटिया निवासी 25 वर्षीय राहुल दास की मौत हो गई। राहुल पत्‍नी से मिलने अपने ससुराल जा रहा था कि तभी रास्‍ते में उसकी बाइक बेकाबू हो गई और सीधे पेड़ से जा टकरा गई।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:50 AM (IST)
Hero Image
अपनी पत्‍नी के साथ मृतक राहुल की एक तस्‍वीर।
संवाद सहयोगी, पतना (साहिबगंज)। Jharkhand News: शर्मापुर मोड़-साहिबगंज मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के बाकुडी हटिया के पास बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के झिकटिया निवासी 25 वर्षीय राहुल दास की मौत हो गई।

सड़क पर बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई बाइक

वह बजाज प्लेटिना बाइक (संख्या जेएच 18 एच 5003) से दिग्घी- शर्मापुर मोड़ होते हुए तालझारी स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। एक साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। बताया जाता है कि उसकी पत्नी मायके में है। उसी से मिलने वह जा रहा था।

इसी क्रम में बाकुड़ी हटिया के समीप मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क से करीब 10 फीट दूर जाकर एक बड़े पत्थर से जा टकराई। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इस वजह से सर पर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

रात भर शव वहीं पड़ा रहा। अल सुबह एक राहगीर ने शव देखा तो रांगा थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बरहड़वा पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, एएसआई ननका उरांव दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त की और स्वजनों को बुलाया। दौड़े- दौड़े मृतक के स्वजन पहुंचे।

बेटे का शव देख बेहोश हुए पिता

बेटे का शव देख कर पिता बंटी दास बेहोश हो गए। अन्य लोग उन्हें गाड़ी पर लादकर घर ले गए। बताया जाता है कि राहुल बंटी दास का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रक ने किसान समेत दो भैंसा को रौंदा, मौत

सड़क हादसे का एक मामला गिरिडीह से भी सामने आया है। यहां बेंगाबाद थाना के बेंगाबाद-चतरो‌ मुख्य पथ पर खूरचूटा के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने दो भैंसा समेत एक किसान‌ को रौंद डाला।

तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक 60 वर्षीय लालमणि महतो खूरचूटा के तीनघरवा निवासी था। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसान हल जोतने भैंसा लेकर खेत जा रहा था।

दो घंटे तक जाम रही सड़क

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सूचना पर बेंगाबाद पुलिस और बीडीओ निशाकुमारी घटनास्थल पर पहुंच सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का अश्वासन‌ दिया। तब सड़क से जाम हटा। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक चतरो से बेंगाबाद तरफ जा रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।