Heat Wave Alert : सरायकेला खरसावां में एक ही दिन में 3 मौतें, इस वजह से पड़ रही है इतनी गर्मी
Saraikela Heat Wave Alert पूरा झारखंड इस वक्त भीषण गर्मी और लू का दंश झेल रहा है। सरायकेला भी इससे अछूता नहीं रहा है। यहां हीट वेव की चपेट में आने से एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को आदित्यपुर बिजली ऑफिस के पास राह चलते एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अस्पतालों में भर-भरकर मरीज पहुंच रहे हैं।
जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मई के अंतिम सप्ताह में आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। चिलचिलाती धूप व गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कंठ सूखने लगे हैं।
हीट वेव के चलते हो रही मौतें
भीषण गर्मी से लू की चपेट में आने के कारण सरायकेला सदर अस्पताल में गुरुवार को तीन लोगों को भर्ती कराया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान खरसावां के बेहरासाही निवासी लखन बेहरा (55 वर्ष) व सरायकेला के जोरड़ीह गांव निवासी गुरूवा नायक (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
वहीं, गुरुवार को ही लू की चपेट में आने से आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान के समीप अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, सरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35 वर्ष) का इलाज चल रहा है।
इधर, जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण पंखे, कूलर, एसी फेल हो रहे हैं।
अस्पतालों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मरीज
इससे पूर्व आदित्यपुर बिजली ऑफिस के समीप 55 वर्षीय महिला की मौत बुधवार को राह चलते हो गई थी। सरायकेला सदर अस्पताल में लू की चपेट में आने से प्रतिदिन 30 से 35 लोग पहुंच रहे हैं।
नौतपा का पांचवा दिन, आसमान से बरस रही आग
इतनी गर्मी नहीं सह पा रहे हैं चमगादड़, पेड़ों में ही झुलसकर हो रही है मौत; सैकड़ों की तादात में गंवाई जान