Photos : सर्द अंधेरी रात में कुएं में गिरा हाथी; चिंघाड़ सुन दहशत में आए लोग, रेस्क्यू में लगीं 2 जेसीबी
झारखंड में सरायकेला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत नीमडीह के आंडा गांव में हाथियों के एक झुंड को खदेड़ने के दौरान एक हाथी कुआं में गिर गया। सर्द रात में अंधेरे कुआं में वह तड़पते हुए लगातार चिंघाड़ने लगा जिससे आसपास के ग्रामीण डर गए। आज सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हाथी को कुआं से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जासं, नीमडीह। चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने (खदेड़ने) दौरान एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया। पूरी रात हाथ अपने साथी को न पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिंघाड़ने लगा, जिस्से आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।
झुंड में थे 15 से 20 हाथी
घटना आंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआं के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है।
एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी के चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में थे। हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं।
हाथी को कुआं से निकालने का प्रयास जारी
जिसे चौका पालना टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा था। उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।गुरूवार सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है। आसपास सैकड़ों ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।यह भी पढ़ें: Drivers Strike Impact: अस्पताल में कम पहुंचे मरीज, तो ओपीडी से डॉक्टर भी हो गए गायब; चालकों की हड़ताल का कुछ ऐसा पड़ रहा असर
यह भी पढ़ें: 'मैं राजनीति की उस चौखट पर खड़ा हूं जहां...' क्या PN Singh को नहीं मिलेगा टिकट? बोले- चुनाव नजदीक आते ही मेंढक करने लगे टर्र-टर्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।