Flood Alert: सरायकेला में भारी बारिश के बाद नहर में उफान, घरों में पानी घुसने से हड़कंप; मकान भी क्षतिग्रस्त
Flood Alert सरायकेला में भारी बारिश के बाद तबाही शुरू हो गई है। नहर का पानी उफान पर है। इसकी वजह से घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ के पानी से मिट्टी का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि घरों में पानी तब घुसना शुरू हुआ जब मौसम (Jharkhand Weather News) बिल्कुल साफ था।
संवाद सूत्र, राजनगर। राजनगर प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण ईचा खरकाई डैम का मुख्य नहर लबालब हो गया है। मंगलवार को राजनगर के श्यामनगर फार्म के पास ईचा डैम का दायीं मुख्य नहर का पानी उफानते हुए ब्रांच कैनल (शाखा नहर) में चला गया।
यहां लोहे की गेट की जगह मिट्टी मुरुम से शाखा नहर को बंद रखा गया था। जो तेज पानी के बहाव से टूट गया और मुख्य नहर में भरा सारा पानी तेज धार के साथ शाखा नहर में बहते हुए राजनगर उरांव बस्ती और मुड़ियापाड़ा के साहू कॉलोनी के कई घरों तक पहुंच गया।
जब मौसम बिल्कुल साफ था। बारिश भी नहीं हो रही थी। ऐसे समय में अचानक तेज पानी का धार नहर से उफान मारते हुए घरों में घुसने लगा। जिससे लोग अवाक रह गए। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और घरों से सामानों को हटाने में लग गए।पानी का धार इतना तेज था कि लोगों को घरों से सामान हटाने का समय भी नहीं मिला। लगभग दो घंटे तक घरों में कमर तक पानी बहते हुए घुस रहा था। जिससे एक मिट्टी का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
वहीं दूसरा मकान पक्का दीवार का होने के चलते टूटने से बचा, लेकिन मकान के अंदर कमरों में पानी लबालब भर गया। घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, कागजात और सारे सामान बर्बाद हो गए। बाढ़ का पानी घरों में घुसने के बाद लोगों ने कहा कि राजनगर में बाढ़ जैसे हालात पहली बार देखा गया है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।