कुसुम पेड़ पर हुआ वज्रपात, नीचे खड़े दो अधेड़ झुलसे
झलक गांव में सोमवार को वज्रपात से दो लोग घायल हो गए। दिन के लभभग 130 बजे बारिश हो रही थी..
संवाद सूत्र, राजनगर : झलक गांव में सोमवार को वज्रपात से दो लोग घायल हो गए। दिन के लभभग 1:30 बजे बारिश हो रही थी। इस दौरान खेत में काम कर रहे कुलू हेंब्रम (50) व प्रीतम तांती (45) बारिश से बचने के लिए कुसुम पेड़ के नीचे चले गए। बारिश खत्म होने के बाद अचानक कुसुम पेड़ पर वज्रपात हुआ और पेड़ के नीचे खड़े दोनों ग्रामीण झुलस कर बेहोश हो गए। खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो दोनों को उठाकर गांव ले आए और एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि वज्रपात की चपेट में आने से घायलों अंदरूनी चोट आई है। कुलू हेंब्रम के सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है। वज्रपात से उसके कपड़े भी जल गए हैं। ट्रेलर ने ट्रक में मारी ठोकर, ट्रेलर जलकर खाक : रविवार की देर रात लगभग दो बजे चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित लाल फिलिंग पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया और ट्रेलर का इंजन जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार टाटा से रांची की ओर जा रहे एस्बेस्टस लदे ट्रक को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और तेल की टंकी फट जाने से ट्रेलर में आग लग गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक व खलासी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।