Amit Shah: 'अगर घुसपैठिया आदिवासी महिला से शादी करेगा तो भी उसे जमीन नहीं मिलेगी', झारखंड में अमित शाह का वादा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठ और आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी घुसपैठिये ने आदिवासी महिला से शादी की तो उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम इसपर कानून लाएंगे।
एजेंसी, सरायकेला। झारखंड में पहले फेज की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई है। बीजेपी (BJP) ने जेएमएम (JMM) के ऊपर राजनीतिक हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को सरायकेला की एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आदिवासियों की घटती आबादी का जिक्र करते हुए बड़ा एलान कर दिया।
अमित शाह ने कहा, "आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि घुसपैठिए बढ़ रहे हैं। अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे"।
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम एक कानून लाएंगे, जहां अगर कोई घुसपैठिया किसी आदिवासी महिला से शादी करता है, तो भी उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।
हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से चंपई सोरेन (पूर्व सीएम) को अपमानित किया गया और मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह सही नहीं है। यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।
अमित शाह ने आगे कहा, "चंपई सोरेन इतने वर्षों से वफादार रहे हैं, हेमंत जी के साथ खड़े रहे, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया और हटाया गया, यह सिर्फ चंपई सोरेन का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।"
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस को घेरा
अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, एक कांग्रेस नेता के आवास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। यहां अमित शाह पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का जिक्र कर रहे थे। बता दें कि उनके आवास से 30 करोड़ रुपये और नोट गिनने की 27 मशीनें बरामद की गईं थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।