Move to Jagran APP

सरायकेला-राजनगर NH पर बड़ा हादसा, टेलर और 407 वाहन के बीच हुई आमने सामने टक्कर; 3 की मौत

झारखंड के सरायकेला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सरायकेला-राजनगर मार्ग पर टेलर और 407 वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Gurdeep Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
सरायकेला-राजनगर NH पर बड़ा हादसा। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, सरायकेला। Jharkhand Accident News झारखंड में सरायकेला थाना क्षेत्र के सरायकेला-राजनगर मार्ग के कालापाथर गांव के समीप रविवार की देर रात टेलर व 407 के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और छोटू उरांव व सत्येन्द्र उरांव नामक दो लोग घायल हो गए।

घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा गया। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, सरायकेला की ओर से आ रहे 407 व राजनगर की ओर से आ रहे टेलर के बीच टक्कर हो गई।

टक्कर होने के कारण टेलर में आग लग गई और इस आग की चपेट में आकर चालक झुलस गया और उसकी मौत हो गई, जबकि 407 में सवार चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, 407 में सवार दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सरायकेला पुलिस पहुंची और वाहन के अंदर फंसे चालक व खलासी के शव को किसी तरह से बाहर निकाला गया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया है। घटना की सूचना जब घायलों के स्वजनों को हुई तो वे लोग सोमवार की तड़के ही सदर अस्पताल पहुंच गए और दोनों घायलों को लेकर अपने साथ चले गए।

सरायकेला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

उधर,  सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर सरायकेला पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। सरायकेला थाना के एएसआई सुगालाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस का फ्लैग मार्च सरायकेला शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र सालडीह समेत विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस टीम और बीएसएफ के जवानों ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

बताया गया फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें। इस दौरान आम जन से यह भी अपील की गई कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें-


Pappu Yadav: ' थोड़ा रुक जाइए सबका इलाज करेंगे', लॉरेंस बिश्नोई मामले पर पप्पू यादव ने दे डाली चेतावनी

झारखंड चुनाव: केंद्र के फंड का सोरेन से हिसाब... कोयला रॉयल्टी को लेकर कांग्रेस का BJP पर हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।